पटना: एके-47 मामले में संलिप्त बाहुबली मोकामा विधायक अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, उनके समर्थक कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पंडारख प्रखंड में पेश किया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों की पेशी कराई गई. इस दौरान बाढ़ कोर्ट परिसर में अनंत समर्थकों की भीड़ जमा रही.
अनंत सिंह और लल्लू मुखिया को बाढ़ कोर्ट में किया गया पेश, बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
मोकामा विधायक अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया. यहां कोर्ट ने उनके ऊपर दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. पेशी के बाद अनंत सिंह को वापस बेऊर जेल ले जाया गया.
Anant Singh produced in barh court
बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पेशी के बाद बाढ़ कोर्ट ने नदमा प्रकरण कांड संख्या 389/19 की सुनवाई करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. वहीं, पंडारक प्रकरण कांड संख्या 75/19 में कोर्ट ने उनको न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल भेजा है. बेऊर जेल से अनंत सिंह को कैदी वाहन से बाढ़ कोर्ट लाया गया.
लल्लू मुखिया की पेशी...
- कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह को बेऊर जेल बाढ़ कचहरी परिसर लाया गया.
- चप्पे-चप्पे पर बिहार पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.
- अनंत सिंह के समर्थक कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को भी पंडारख प्रखंड में आज पेश की गई.
- पेशी के बाद अनंत सिंह को वापस बेऊर जेल ले जाया गया.
- वहीं उनको देखने के लिए समर्थकों के हुजूम जमा हो गया.
- अनंत सिंह का लालू मुखिया के सैकड़ों समर्थक बाढ़ कोर्ट एरिया पहुंचे.