पटना:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह चारों तरफ से घिरने लगे हैं. कानूनी शिकंजे में फंसते दिख रहे बाहुबली का साथ कांग्रेस ने भी छोड़ दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि अनंत सिंह मोकामा से निर्दलीय विधायक हैं, न कि कांग्रेस के विधायक.
मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर लगातार कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. जबकि कांग्रेस भी उनसे दूरी बनाना शुरू कर चुकी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने इस संबंध में ईटीवी से बातचीत की. इस क्रम में झा ने स्पष्ट किया कि अनंत सिंह उनकी पार्टी से कभी भी विधायक नहीं रहे हैं. पहले जेडीयू से थे. वर्तमान में मोकामा से निर्दलीय विधायक हैं. सत्तापक्ष से उनका नजदीकी संबंध रहा है. सत्तापक्ष के साथ उनकी क्या दिक्कत है, वो ही बता सकते हैं. इससे कांग्रेस का कोई लेनादेना नहीं है.
ऑडियो टेप वायरल होने से बढ़ी मुश्किलें
जेडीयू से बाहर होने के बाद से ही समय-समय पर कानून का शिकंजा बाहुबली विधायक के ऊपर कसता जा रहा है. ऑडियो टेप और खनन विभाग के बकाया को लेकर विधायक मुश्किल में हैं. दरअसल भोला सिंह और उनके भाई के मर्डर की योजना का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुल आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. इसमें अनंत सिंह का भी नाम शामिल है. विधायक पुलिस मुख्यालय में अपना व्यॉस सैंपल भी दे चुके हैं. इस घटनाक्रम के बाद विधायक का कांग्रेस से साथ छूटता दिख रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते मदन मोहन झा ललन सिंह से शिकस्त खा चुके हैं अनंत सिंह
गौरतलब है कि जेल से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह कई बार सीएम से संपर्क साधने की कोशिश की थी. लेकिन समझौता नहीं होने के कारण कांग्रेस के टिकट पर पत्नी को मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ाया. जहां जेडीयू के वरीय नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.