पटना: बिहार के पटना जिले के मोकामा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पटना के बेऊर जेल में रात बेचैनी में कट रही है. हालांकि जेल में उन्हें पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव और राजद के पूर्व सांसद विजय कृष्ण जैसे नेता भी मिल गए हैं. इन तीनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धुर विरोधी माना जाता है.
जेल सूत्रों का कहना है कि विधायक की डिविजनल वार्ड में पहली रात बेचैनी में कटी. वो गर्मी और मच्छरों से परेशान रहे. रात में उन्होंने दाल, रोटी और आलू की भुजिया खाई. अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर पुलिस ने 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे. इसके बाद बाहुबली विधायक फरार हो गए. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
जल्द रिमांड में लेगी पुलिस!
पटना पुलिस वहां से उन्हें रविवार को पटना लाई तथा बाढ़ की अदालत में पेश किया. अदालत के आदेश के अनुसार अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. पटना पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.