बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह और चूहावा ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर - barh cour

यह दोनों आए दिन चुनाव में बाहुबली अनंत सिंह के साथ देखे जाते थे. यह दोनों नदवां गांव में गोलीबारी के अभियुक्त हैं, इनपर विवेका पहलवान के भतीजे कर्मवीर सिंह ने गोलीबारी का मामला बाढ़ थाना में दर्ज कराया था.

बाढ़ व्यवहार न्यायालय

By

Published : Aug 30, 2019, 12:44 PM IST

पटना: लल्लू मुखिया के बाद अब बाहुबली अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह और रजनीश कुमार उर्फ चूहावा ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. यह बाढ़ कांड संख्या 295/19 के अभियुक्त हैं. भूषण सिंह और रणवीर कुमार चौहान अनंत सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं.

यह दोनों आए दिन चुनाव में अनंत सिंह के साथ देखे जाते थे. यह दोनों नदवां गांव में गोलीबारी के अभियुक्त हैं, इनपर विवेका पहलवान के भतीजे कर्मवीर सिंह ने गोलीबारी का मामला बाढ़ थाना में दर्ज कराया था.

बाढ़ व्यवहार न्यायालय

लल्लू मुखिया भी कर चुका है सरेंडर
यह दोनों इसके पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं. इससे पहले विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने गुरुवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. लल्लू मुखिया पर दो लोगों की हत्या का आरोप है. इसके अलावा पंडारक थाना क्षेत्र में हत्या की साजिश का आरोप भी है.

लल्लू मुखिया सरेंडर करने पहुंचा कोर्ट

क्या है मामला
गौरतलब है कि बाहुबली अनंत सिंह के नदवां स्थित घर से एक एके-47, हैंड ग्रेनेड समेत कई विस्फोटक बरामद हुए थे. जिसके बाद यीएपीए का मामला उनपर दर्ज हुआ था. अनंत सिंह ने कई दिनों तक फरारी काटने के बाद दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. जिसके उन्हें बाढ़ न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें बेऊर जेल भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details