पटनाः भागलपुर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पटना पहुंचे, जहां वो सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे और अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.
विधानसभा पहुंचे अनंत सिंह
सदन के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए मोकामा के विधायक अनंत सिंह दोपहर बाद भागलपुर से पटना पहुंचे, जहां से उन्हें सीधे विधानसभा लाया गया. यहां वो विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे.
'मुझे सरकार ने फंसाया है'
सदन की कार्यवाही में भाग लेने विधानसभा पहुंचे विधायक अनंत सिंह ने कहा कि मुझे सरकार ने फंसाया है, इसे मैं सदन में उठाऊंगा मैं किसी से नहीं डरता हूं, अगर नीतीश कुमार भी सामने रहेंगे तो मामले को मैं उठाऊंगा क्योंकि सरकार ने ही मुझे फंसाया है.