पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. उनके साथ विजय कृष्ण और रीतलाल यादव की भी पेशी की गई. तीनों को सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया.
पटना सिविल कोर्ट में पेश किये गए अनंत सिंह, समर्थक से जानकारी लेते दिखे मोकामा विधायक - latest news
नंत सिंह पर उनके पैतृक आवास लदमा से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इस मामले के साथ ही उनके ऊपर हत्या की साजिश जैसे तमाम मामलों में भी आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दायर की गई है.
मंगलवार को अनंत सिंह को भारी सुरक्षा के बीच पटना सिविल कोर्ट लाया गया. यहां उनकी पेशी बेउर जेल में छापेमारी के दौरान चार्जर और चाकू की बरामदगी के मामले के साथ कोतवाली हत्याकांड और एके-47 मामले में हुई. इस दौरान अनंत सिंह अपने करीबी बंटू सिंह से बातचीत करते दिखाई दिए. हालांकि, पेशी के दौरान वो मीडिया के सवालों का जवाब न देते हुए मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. इसके बाद अनंत सिंह को लेकर भागलपुर रवाना हो गए.
सामर्थकों से जानकारी लेते दिखे थे अनंत...
गौरतलब है कि 26 नवंबर को पेशी के दौरान अनंत सिंह अपने समर्थकों से जानकारी लेते दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सांसद ललन सिंह पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया था. बता दें कि अनंत सिंह पर उनके पैतृक आवास लदमा से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इस मामले के साथ ही उनके ऊपर हत्या की साजिश जैसे तमाम मामलों में भी आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दायर की गई है.