बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में अनंत पूजा का आयोजन, लोगों ने बांधा अनंत सूत्र - Anant Chaturdashi

अनंत चतुर्दशी के मौके पर प्रदेश भर में ग्रामीण इलाकों में अनंत पूजा का आयोजन किया गया. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन अनंत भगवान की पूजा कर संकटों से रक्षा करने वाला अनंतसूत्र बांधा जाता है.

Anant Puja organized across the state including the capital patna
Anant Puja organized across the state including the capital patna

By

Published : Aug 31, 2020, 2:26 PM IST

पटना:राजधानी समेत ग्रामीण इलाकों में अनंत पूजा का आयोजन किया गया. ये पूजा भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को किया जाता है. इस पूजा को अनंत चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन अनंत भगवान की पूजा कर संकटों से रक्षा करने वाला अनंतसूत्र बांधा जाता है. यही कारण है कि इस दिन सत्यनारायण का व्रत और कथा का आयोजन प्रायः किया जाता है. इसी कारण से पूरे प्रदेश सहित मसौढी में अनंत पूजा का आयोजन किया गया.

देखें रिपोर्ट

इस बार दो दिन होगी पूजा
मणिचक मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बार यह व्रत दो दिनों के लिए किया जा रहा है. कहीं आज पूजा हो रही है तो कहीं कहीं यह पूजा कल भी की जाएगी. अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत धागा का पूजा कर बांह में बांधी जाती है. ग्रामीण ईलकों में लोग सुबह से ही सामुहिक रूप से एक जगह इकट्टा होकर भगवान विष्षु की पूजा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details