पटनाः बिहार मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष अनंत मनोहर बदर होंगे. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से अनंत मनोहर बदर के नाम पर सहमति बनी है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंःबिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को NHRC का नोटिस, MDM खाने से 150 बच्चों के बीमार होने पर जवाब तलब
देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रस्तावित किया नामः बुधवार को हुई बैठक में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने अनंत मनोहर बदर के नाम का प्रस्ताव दिया. उसके बाद बैठक में मौजूद सभी ने बदर के नाम पर सहमति प्रदान कर दी है. हालांकि बैठक में बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को इसके लिए अधिकृत कर दिया था.
पटना हाईकोर्ट से सेवानिवृतः बता दें कि अनंत मनोहर बदर पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश हैं. इनका जन्म 10 अगस्त 1961 को हुआ था. वर्ष 1985 में वकील के रूप में करियर की शुरुआत मुंबई हाईकोर्ट नागपुर बेंच से की थी. नवंबर 2000 में जिला न्यायाधीश के रूप में महाराष्ट्र न्यायिक सेवा में शामिल हुए. 3 मार्च 2014 को मुंबई हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने.
केरल में भी न्यायधीश रह चुके हैंः अनंत मनोहर बदर को 2020 में केरल और फिर पटना हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया गया. 9 सितंबर 2023 को पटना हाईकोर्ट से ही सेवानिवृत्ति हुए. अब बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेवारी उन्हें दी गई है. बुधवार को सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है.