बेटी की शादी के लिए आनंद मोहन ने की शॉपिंग, खरीदे बर्तन पटना: जेल से परोल पर रिहा होने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन बेटी की शादी की तैयारियों में जुट गए. सोमवार को बिहटा की पीतल नगरी परेव में पहुंचकर उन्होंने पीतल के बर्तनों की खरीदारी की. बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन सोमवार की देर शाम अचानक परेव पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- Anand Mohan: परोल पर निकले बाहुबली आनंद मोहन पर रिहाई को लेकर फंसा है पेंच
पीतल नगरी में बर्तन खरीद रहे 'बाहुबली': दरअसल पूर्व सांसद आनंद मोहन की इकलौती बेटी एडवोकेट सुरभि आनंद की शादी को लेकर 15 दिन के पैरोल पर सहरसा जेल से बाहर आए हैं. जेल से बाहर आते ही अपनी इकलौती बेटी की शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने सबसे पहले देश और प्रदेश की प्रसिद्ध पीतल नगरी कहे जाने जाने वाले पटना के परेव गांव पहुंचे. इधर, अचानक परेव गांव पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
बेटी की शादी के लिए मिली है परोल: आनंद मोहन ने अपनी पसंद से बेटी की शादी के लिए पीतल और कई तरह के बर्तनों की खरीदारी की. बिहटा नगर परिषद के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने बिहटा आगमन पर उनका स्वागत किया. गौरतलब हो कि पूर्व डीएम के हत्या मामले में बिहार के सहरसा जिले के कारागार में पिछले कई सालों से पूर्व सांसद आनंद मोहन बंद है जहां अपने बेटे और बेटी की शादी को लेकर अब तक परोल पर कोर्ट के आदेश के अनुसार जेल से बाहर आए हैं.
मोहन आनंद की रिहाई का मुद्दा गरम: परोल पर बाहर आने के बाद उनकी रिहाई को लेकर भी मुद्दा गरम है. खासतौर पर राजपूत समाज के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पूर्व में नारे लगा चुके हैं. इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मेरी इकलौती बेटी एडवोकेट सुरभि आनंद की इसी महीने 15 तारीख को शादी है. यहां के बर्तन पूरे देश और प्रदेश में प्रसिद्ध हैं. खासतौर पर शादी के मौके पर लोग खरीदारी करने यहां पहुंचते हैं. काफी सालों के बाद आना हुआ और काफी अच्छा लग रहा है.
''मैं पीतल नगरी में बेटी की शादी के लिए पीतल के बर्तन खरीदने के लिए परेव गांव पीतल नगरी आया हुआ हूं. मेरी बेटी की शादी 15 फरवरी को है. जिसके लिए मुझे कोर्ट के आदेश के मुताबिक 15 दिन की परोल मिली है.''- मोहन आनंद, पूर्व सांसद