नीतीश कुमार ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद पटना: पूर्व सांसद आंनद मोहन एवम लवली आंनद की बेटी सुरभि आंनद की शादी वैरिया स्थित विश्वनाथ फार्म हाउस में आज बुधवार को होने वाली है. शादी समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री एवम विपक्ष के विधायक, सांसद तथा कई गणमान्य लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बेटी सुरभि आंनद को नव दाम्पत्य जीवन मे बंधने के लिए आशीर्वाद (Nitish Kumar blesses Surbhi) दिया. आनंद मोहन और लवली आनंद को भी बधाई दी.
इसे भी पढ़ेंः Anand Mohan Daughter Marriage: आनंद मोहन की 'परी' आज बनेगी दुल्हनिया, हल्दी की तस्वीरों में सुरभि आनंद दिखीं बेहत खूबसूरत
पति-पत्नी ने किया स्वागतः अतिथियों का स्वागत पूर्व सांसद आंनद मोहन और लवली आनंद तथा उनके पुत्र विधायक चैतन्य आंनद ने की. इस राजशाही शादी की तैयारी पिछले सप्ताह से चल रही थी. शादी समारोह में कोई कमी न हो इसके लिये पूरा सिस्टम लगा है. सभी अतिथियों का स्वागत खुद आंनद मोहन एवं लवली आनंद कर रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह बारात के स्वागत में आनंद मोहन के साथ दरवाजे पर भी रहे.
विश्वनाथ फार्म में हो रही है शादी: पटना शहर से थोड़ी दूर स्थित 17 एकड़ में बने विश्वनाथ फार्म को शादी के वेन्यू के रूप में चुना गया है. फार्म मालिक अजय सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इस लिए फार्म्स को तीन भागों में बांटा गया है. माइलस्टोन, आईलैंड और गार्डन ये तीन हिस्से बनाए गए हैं. वीआईपी गेस्ट के लिए आईलैंड और लॉन एरिया को चुना गया है. आईलैंड के चारों ओर 5 बीघा में पौंड बना हुआ है. आईलैंड में जाने के लिए केवल दो ब्रिज है. सुरक्षा की दृष्टि से वीवीआईपी को आईलैंड पर रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः Former MP Anand Mohan: आनंद मोहन की इकलौती बेटी की शादी होगी बेहद खास, शामिल होंगी नामचीन हस्तियां
वकील हैं सुरभि: आनंद मोहन का परिवार राजनीति जुड़ा हुआ है. आनंद मोहन खुद सांसद और विधायक रह चुके हैं. उनकी पत्नी लवली आनंद भी सांसद रह चुकी हैं. पुत्र चेतन आनंद फिलहाल शिवहर से विधायक हैं. लेकिन उनकी इकलौती पुत्री को राजनीति में दिलचस्पी नहीं है. वह अधिवक्ता है. आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. वे फिलहाल सहरसा जेल में बंद थे. पुत्री की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए हैं.