बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपर-30 का ट्रेलर रिलीज होने पर बोले आनंद- ये सिर्फ संघर्ष की कहानी नहीं, अत्याचारों के खिलाफ मुहिम भी

सुपर 30 के जरिए ऋतिक रोशन एक बार फिर से दमदार वापसी करने वाले हैं, इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन के अलावा मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे.

आनंद कुमार, सुपर 30 के संचालक

By

Published : Jun 5, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 1:33 PM IST

पटना: बिहार के गणितज्ञ और सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार पर बनी फिल्म आगामी 12 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रौशन, गणितज्ञ आनंद का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मिडिया पर करोड़ों फैन्स ने इसे पसंद किया है.

आनंद कुमार, सुपर 30 के संचालक से खास बातचीत

फिल्म के विषय में खुद आनंद कुमार ने कहा कि सुपर 30 केवल शिक्षक छात्र के संघर्ष की कहानी नहीं है. इसमें एक निर्बल आदमी के अत्याचारों के खिलाफ की गई मुहिम भी दिखाई जाएगी. जिसका कोई गॉडफादर नहीं है. वह कैसे समाज के लिए बेहतर काम कर सकता है, इसे प्रदर्शित किया गया है. एक साधारण शिक्षक का दर्द और उसकी पीड़ा को पर्दे पर लाने की कोशिश की गई है. फिल्म गरीब और अमीर दोनों ही तबके के बच्चों को हौसला देगी. ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने रितिक रोशन की तारीफ करते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान मुंबई में उनसे कई बार मिलना हुआ था. वह, बहुत ही मेहनती इंसान हैं. सीन फाइनल होने के बाद मैंने जब ऋतिक रोशन को ट्रेलर में बोलते देखा तो लगा कि मैं ही बोल रहा हूं.

कड़े परिश्रम और संघर्षों को फिल्म में दिखाया जायेगा

इस फिल्म में आनंद कुमार के कड़े परिश्रम से लेकर उनकी सफल होने तक के संघर्षों को दिखाया जाएगा. ट्रेलर से साफ है कि सुपर 30 के जरिए ऋतिक रोशन एक बार फिर से दमदार वापसी करने वाले हैं, इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन के अलावा मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. ये फिल्म साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन में बनी है. फिल्म में राजधानी के किलकारी संस्था के 25 बच्चों ने अभिनय किया है. वहीं, फिल्म को लेकर संस्थान के छात्रों का कहना है कि हमलोग फिल्म देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Last Updated : Jun 5, 2019, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details