बिहार

bihar

ETV Bharat / state

KBC में बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगे सुपर-30 फेम आनंद कुमार - KBC Expert Anand Kumar

सुपर-30 के निदेशक आनंद कुमार 7 दिसंबर यानी सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले केबीसी के 51वें एपिसोड के साथ-साथ 21 और 22 दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाले 61वें और 62वें एपिसोड में बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगे.

ANAND KUMAR
ANAND KUMAR

By

Published : Dec 6, 2020, 3:15 PM IST

पटना: बिहार के सुप्रसिद्ध मैथमेटिशियन और सुपर थर्टी के निदेशक आनंद कुमार सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगे. वह शो के 51 वें 61 वें और 62 वें एपिसोड में बतौर एक्सपर्ट प्रतिभागियों की मदद करते दिखेंगे.

7, 21 और 22 दिसंबर को दिखेंगे टीवी पर
मैथमेटिशियन आनंद कुमार 7 दिसंबर यानी सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले शो के 51वें एपिसोड के साथ-साथ 21 और 22 दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाले 61वें और 62वें एपिसोड में भी नजर आएंगे.

2017 में बतौर प्रतिभागी हो चुके हैं शामिल
बता दें कि इसके पहले आनंद कुमार साल 2017 में बतौर प्रतिभागी शामिल होकर केबीसी में 25 लाख रुपए जीते थे. उन्होंने आरक्षण फिल्म के समय गणित के शिक्षक का रोल समझाने में महानायक अमिताभ बच्चन की भी मदद की थी. केबीसी से इनविटेशन मिलने के बाद आनंद कुमार ने खुशी जाहिर की है और कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ शो में भाग लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details