पटना: बिहार के सुप्रसिद्ध मैथमेटिशियन और सुपर थर्टी के निदेशक आनंद कुमार सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगे. वह शो के 51 वें 61 वें और 62 वें एपिसोड में बतौर एक्सपर्ट प्रतिभागियों की मदद करते दिखेंगे.
KBC में बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगे सुपर-30 फेम आनंद कुमार - KBC Expert Anand Kumar
सुपर-30 के निदेशक आनंद कुमार 7 दिसंबर यानी सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले केबीसी के 51वें एपिसोड के साथ-साथ 21 और 22 दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाले 61वें और 62वें एपिसोड में बतौर एक्सपर्ट नजर आएंगे.
7, 21 और 22 दिसंबर को दिखेंगे टीवी पर
मैथमेटिशियन आनंद कुमार 7 दिसंबर यानी सोमवार को टेलीकास्ट होने वाले शो के 51वें एपिसोड के साथ-साथ 21 और 22 दिसंबर को टेलीकास्ट होने वाले 61वें और 62वें एपिसोड में भी नजर आएंगे.
2017 में बतौर प्रतिभागी हो चुके हैं शामिल
बता दें कि इसके पहले आनंद कुमार साल 2017 में बतौर प्रतिभागी शामिल होकर केबीसी में 25 लाख रुपए जीते थे. उन्होंने आरक्षण फिल्म के समय गणित के शिक्षक का रोल समझाने में महानायक अमिताभ बच्चन की भी मदद की थी. केबीसी से इनविटेशन मिलने के बाद आनंद कुमार ने खुशी जाहिर की है और कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ शो में भाग लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है.