लखनऊ/पटना: कोचिंग संस्थान के संचालक आनंद कुमार की बायोपिक फिल्म सुपर-30 को बिहार और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसके बाद आनंद कुमार ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर यूपी में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निवेदन किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने मुलाकात की थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म की सराहना की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये फिल्म दृढ़ निश्चय और शानदार विल पावर का एक बेहतरीन उदाहरण है.