बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आनंद किशोर ने प्रमंडलीय आयुक्त का संभाला पदभार, स्मार्ट सिटी बनाने के दिए कई निर्देश - आनंद किशोर ने कहा पटना बनेगा स्मार्ट सिटी न्यूज

आनंद किशोर ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त पदभार संभालते ही नई योजनाओं की रूपरेखा खींची. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई योजनाओं की जानकारी दी.

आनंद किशोर, पटना प्रमंडलीय आयुक्त

By

Published : Aug 5, 2019, 11:02 PM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त पदभार संभाला. इसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पटना में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई योजना बनाई जाएगी.

ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के घर पहुंचेगा चलान
ट्रैफिक की नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट पर टाइमर लगाया जाएगा. जिससे लोगों को पहले ही पता चल जाएगा कि कितने वक्त के बाद रेड लाइट ग्रीन होगी. उसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. वहीं, जो भी ट्रैफिक रूल को तोड़ेगा चालान अब उनके घर पहुंच जाएगी.

आनंद किशोर, पटना प्रमंडलीय आयुक्त

क्राइम कंट्रोल के लिए लगेंगे नये CCTV
शहर में बढ़ रहे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पटना शहर में 1000 नये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाऐंगे ताकि अपराध की घटना कम हो. यदि कोई व्यक्ति अपराध करता हो तो सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उसकी पहचान की जा सके. क्योंकि सीसीटीवी कैमरे तीसरी आंख के रूप में काम करेगी.

भवनों में की जायेगी लाइटिंग
गांधी मैदान के आसपास के भवनों में लाइटिंग की जाएगी ताकि शहर स्मार्ट दिखे. शहर को और आकर्षण बनाने के लिए जेपी गोलंबर से लेकर सभ्यता द्वार तक एक कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिससे निर्धारित समय के लिए रोड के बगल में वाहन को रोककर खूबसूरती का आंनंद ले सकें.

आनंद किशोर, पटना प्रमंडलीय आयुक्त

सड़कों का किया जाएगा चौड़ीकरण
पटना की सड़कों को स्मार्ट नेटवर्क बनाने के लिए कई सड़कों को वन-वे किया जाएगा. जिसके लिए जल्द ही मीटिंग कर इसका फैसला किया जाएगा. पटना रिवर फ्रंट पर मौजूद घाटों पर भी जाने वाले सभी सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. इसके अलावा बहुत से कार्ययोजनाओं को और सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से कार्य किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details