पटना: फतुहा थाना से पटना सिटी व्यवहार न्यालय से होमगार्ड की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां होमगार्ड की लापरवाही से पेशी के लिए गया लूट कांड का आरोपी सुधीर चौधरी पटना सिटी व्यवहार न्यायालय से फरार हो गया.
पटना: लूटकांड का आरोपी सुधीर चौधरी फरार, तीन होमगार्ड निलंबित - patna crime news
लूटकांड का आरोपी सुधीर चौधरी पटना सिटी व्यवहार न्यायालय से फरार हो गया. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन होमगार्ड के जवान को निलंबित कर दिया गया है.
लूटकांड का आरोपी सुधीर चौधरी फरार
तीन होमगार्ड के जवान निलंबित
काफी खोजबीन के बाद असफल जवानों ने इसकी सूचना फतुहा थाना को दिया. जिसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा लापरवाही के आरोप में तीन होमगार्ड के जवानों को निलंबित कर दिया गया.
जल्द ही फरार आरोपी की होगी गिरफ्तारी
इस बात की पुष्टि फतुहा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने की. उन्होंने अपने बयान में कहा कि होमगार्ड की लापरवाही से पेशी के लिए गया एक आरोपी फरार हो गया. इस मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.