बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amrit Kalash Yatri Special Train : पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिये शेड्यूल - अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे हुए. इसी को ध्यान में रखते हुए 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पहले अर्थात 12 मार्च 2021 से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. अब इसके समापन के मौके पर बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 4:53 PM IST

पटना:आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के कई रेलवे स्टेशन से अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. 28 अक्टूबर को पटना से नई दिल्ली के अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03205 और 03206 पटना-नई दिल्ली-पटना स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः Katihar News:अमृत वाटिका निर्माण के लिये कटिहार रेल डिवीजन ने भेजे 75 अमृत कलश

पटना से 28 अक्टूबर को खुलेगी ट्रेनः गाड़ी सं. 03205 पटना-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे खुलकर 23.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर रुकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03206 नई दिल्ली-पटना स्पेशल 1 नवंबर को नई दिल्ली से 10.00 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं पर रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 16 कोच होंगे.



हावड़ा से खुलेगी स्पेशल ट्रेन: इसी तरह धनबाद-गया- पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के लिए एक अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 02381 और 02382 का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 02381 हावड़ा- नई दिल्ली स्पेशल 28 नवंबर को हावड़ा से 08.10 बजे खुलकर 11.55 बजे धनबाद, 14.43 बजे गया और 18.15 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल 1 नवंबर को नई दिल्ली से 22.45 बजे प्रस्थान कर 22.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 06 कोच होंगे.



हटिया से खुलेगी स्पेशल ट्रेन: कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गाड़ी सं. 08857 और 08858 हटिया-नई दिल्ली-हटिया स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 08857 हटिया-नई दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को हटिया से 20.15 बजे खुलकर 29.10.2023 को 00.05 बजे नेसुब गोमो, 01.15 बजे कोडरमा, 03.20 बजे गया, 07.35 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर रुकते हुए 23.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

एक नवंबर को दिल्ली से होगी रवानाः वापसी में, गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली-हटिया स्पेशल 1 नवंबर को नई दिल्ली से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 16.30 बजे गया, 17.55 बजे कोडरमा, 19.30 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 23.55 बजे हटिया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 11 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 10 कोच होंगे.

इसे भी पढ़ेंः Vaishali News: हाजीपुर में होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' और हर घर तिरंगा कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details