पटनाःभोजपुरी सिनेमा जगत में एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirhua) और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali dubey) की जोड़ी को सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है. दर्शक भी इन दोनों जोड़ियों को खूब देखना पसंद करते हैं. दर्जनों ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता है.
इसे भी पढे़ें- अपकमिंग भोजपुरी फिल्म बॉस का गाना 'सबर करा हो' रिलीज, पवन सिंह के साथ कहर बरपा रही हैं ये एक्ट्रेस
जाहिर है कि आम्रपाली भोजपुरी की सबसे हॉट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. इनकी हसीन अदाओं पर फैंस यूं ही अपना दिल लुटा बैठते हैं. कुछ ऐसा ही भोजपुरी के दो सुपरस्टारों के बीच भी हुआ है. खेसारी लाल यादव और निरहुआ ने आम्रपाली के पीछे पागल हो (Nirahua And Khesari Lal Yadav With Amrapali Dubey) गए हैं. दोनों के बीच गोली-बम चलने की नौबत आ गई है.
दरअसल, निरहुआ, खेसारी और आम्रपाली एक वीडियो में साथ नजर आ रहे हैं. इस गाने का बोल है 'गोली या बम छोड़ा....चली चाहे तोप...'यह वीडियो भोजपुरीफिल्म 'दूध का कर्ज' (Bhojpuri Movie Doodh Ka Karz) का है. दोनों ही सुपरस्टार इस वीडियो में आम्रपाली पर अपना दिल लुटा बैठे हैं. लिरिक्स ऐसा है जिसमें गोली, बम चलने की बात कही जा रही है. इस गाने में तीनों स्टारों के जलवे को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.