बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बर्फ फैक्ट्री में विस्फोट के बाद हुआ गैस रिसाव, इलाके में अफरा तफरी का माहौल - Ammonia gas leaks

पटना के मीठापुर बस स्टैंड के पास स्थित बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों की मानें, तो सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.

देखें रिपोर्ट
देखें रिपोर्ट

By

Published : Aug 1, 2020, 9:44 PM IST

पटना:जहां एक तरफ लोग कोरोना से परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी पथ में अचानक बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. जानकारी मुताबिक, विस्फोट के बाद फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीकेज होने लगी. इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को खाली करा दिया है. लोगों को उनके घरों से बाहर रहने की सलाह दे दी गई है. दरअसल, जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के सामने बिहारी पथ में काफी दिनों से एक बर्फ फैक्ट्री बंद पड़ी थी. इसी फैक्ट्री से गैस का रिसाव होने लगा.

देखें रिपोर्ट

इस गैस रिसाव के बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. सूचना ये भी है कि कुछ बच्चे बेहोश हो गए, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई.

मौके पर तैनात भारी पुलिस बल

सुधारा गया गैस लीकेज
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जा पहुंची. गैस लीकेज को सुधार दिया गया है. जक्कनपुर थाने के एएसआई आरएस पांडेय ने बताया कि फैक्ट्री काफी दिनों से बंद थी. यहां से अमोनियम गैस का रिसाव हो रहा था, जो कि खतरनाक मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details