पटना: बिहार में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का दो बार बिहार का दौरा हो चुका है और अब तीसरी बार दिसंबर में वह नीतीश के गृह जिले नालंदा में आने वाले हैं.
पढ़ें-JP के बहाने लालू-नीतीश पर निशाना: अमित शाह बोले- कांग्रेस की गोद में बैठे हैं बिहार के सत्ताधारी
संजय जायसवाल ने किया ऐलान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नालंदा में दिसंबर में बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (State President Sanjay Jaiswal) ने नालंदा में पार्टी की बैठक के बाद यह जानकारी दी है. सीमांचल में दो दिवसीय दौरे के बाद अमित शाह छपरा के सिताबदियारा में जेपी जयंती के मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे और नालंदा को लेकर भी पहले से ही चर्चा हो रही है.
दिसंबर में आएंगे शाह: नालंदा दौरे को लेकर अभी तिथि तय नहीं हुई है लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह में अमित शाह आ सकते हैं और उनके द्वारा बूथ अध्यक्षों के बड़े सम्मेलन को संबोधित किया जाएगा. वह इससे पहले बिहार दौरे में पूर्णिया, भोजपुर और सारण में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुके हैं. बता दें कि, नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने के बाद अमित शाह का लगातार बिहार में कार्यक्रम हो रहा है, खुद अमित शाह ने भी कहा था कि जरूरत पड़ी तो महीने में दो बार बिहार का दौरा करेंगे.