पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. अमित शाह कदम कुआं स्थित जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो में हिस्सा लेंगे. वो पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे.
पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने सरकार के कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे. अमित शाह 11 मई को रोड शो करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और फिर रोड शो की शुरुआत होगी.
प्रेस वार्ता में जानकारी दिते मंत्री नंदकिशोर यादव कहां से गुजरेगा काफिला
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि रोड शो में हिस्सा लेने के लिए युवा उत्साहित हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो कदम कुआं स्थित दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर साहित्य सम्मेलन ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज बुधवारी पथ होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक आएगा.
इस सीट पर है देशभर की नजर
बीजेपी से बगावत करने वाले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से कांग्रेस की टिकट पर महागठबंधन के उम्मीदवर हैं. उनके सामने एनडीए की तरफ से रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. इस दिलचस्प मुकाबले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.