पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पटना में रोड शो शुरू हो गया है. यहां वे पटना साहिब एनडीए प्रत्याशी बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. रोड शो में शाह के साथ पार्टी के तमाम बडे़ नेता नजर आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव पार्टी अध्यक्ष के साथ मेगा शो में हिस्सा ले रहे हैं.
शाह के रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे हैं. महिला समर्थकों में भी काफी उत्साह है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. अमित शाह का काफिला कदम कुआं स्थित जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद शुरू हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष का रोड शो कदम कुआं स्थित दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर साहित्य सम्मेलन ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज बुधवारी पथ होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक आएगा.
रोड शो की अहम बातें
- रोड शो के दौरान अमित शाह, सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय ने लोगों का अभिवादन किया.
- इस दौरान बीजेपी समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला.
- लोगों ने मोबाइल टॉर्च जला रोड शो में चार चांद लगा दिया.
- काफिला जहां-जहां से गुजरा, समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर अमित शाह का स्वागत किया.
- इस दौरान जय श्री राम, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे भी लगे.
- अमित शाह ने लोगों से रविशंकर प्रसाद को वोट देने की अपील की.
कहां से शुरू हुआ रोड शो
शाह का रोड शो ठाकुड़बाड़ी रोड के सेंट सेवरिंस स्कूल के पास से शुरू हुआ है. बड़ी संख्या में बीजेपी समर्थक रोड शो में शामिल हो रहे हैं. शाह के साथ नमो-नमो के नारे लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि रोड शो में पूरे प्रदेश से लोग पहुंचे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. अबकी बार फिर मोदी सरकार जैसे नारे लगा रहे हैं.
इस सीट पर है देशभर की नजर
बीजेपी से बगावत करने वाले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से कांग्रेस की टिकट पर महागठबंधन के उम्मीदवर हैं. उनके सामने एनडीए की तरफ से रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. इस दिलचस्प मुकाबले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं.
विपक्ष के ने रोड शो पर दी प्रतिक्रियाएं
- आए हैं पटना तो नियोजित शिक्षकों को जवाब दे दें अमित शाह- राबड़ी देवी
- अमित शाह जो देना चाहते हैं वो संदेश झोपड़ियों से लेकर गांव तक पहले ही महागठबंधन पहुंचा चुका है. रोड शो से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.- अब्दुल बारी सिद्दीकी
- अमित शाह रोड शो से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल लें, क्योंकि नीतीश कुमार पलटी मारने वाले हैं. वह अमित शाह को शक की नजर से देख रहे हैं.- तेजस्वी यादव
- शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर अमित शाह का रोड शो हमारे घर के पास से हो रहा है. लेकिन वह अच्छे मन से अगर आ रहे हों. हमारी औकात बताने नहीं आ रहे हों तो मैं उनका स्वागत करता हूं. मैं उन्हें अपने घर से चाय भी पिलाउंगा और पकौड़ा भी खिलाऊंगा.