पटनाःभारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर रहे हैं.
'महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की तैयारी'
भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशभर के सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नए-नए टिप्स दे रहे हैं.
'राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ देशभर के सभी प्रदेश के पदाधिकारियों, प्रवक्ताओं, सांसदों- विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस बैठक में बिहार भाजपा के समस्त पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारियों ने शिरकत की.
'15 दिनों तक चलेगी पदयात्रा'
अमित शाह ने 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाने की बात कही. इसके अलावा अनुच्छेद 370 को लेकर जन जागरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. संवाद के दौरान महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जन जागरूकता पदयात्रा आयोजित करने का निर्देश दिया. जिसके अंतर्गत सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी इस एक महीने के अंतराल में 15 दिनों तक 5 से10 किलोमीटर की यात्रा प्रतिदिन करेंगे. इसके लिये सभी विधानसभा, लोकसभा और जिला क्षेत्र में यात्रा प्रभारी और सह प्रभारी बनाये जाएंगे.