बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित शाह ने प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ की VC, गांधी जयंती को लेकर दिए कई निर्देश - Union Minister Ravi Shankar Prasad

भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशभर के सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर रहे हैं.

अमित शाह ने प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ की VC

By

Published : Sep 21, 2019, 11:34 PM IST

पटनाःभारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर रहे हैं.

'महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की तैयारी'
भारतीय जनता पार्टी महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशभर के सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नए-नए टिप्स दे रहे हैं.

अमित शाह ने प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ की VC

'राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग'
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ देशभर के सभी प्रदेश के पदाधिकारियों, प्रवक्ताओं, सांसदों- विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस बैठक में बिहार भाजपा के समस्त पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारियों ने शिरकत की.

'15 दिनों तक चलेगी पदयात्रा'
अमित शाह ने 25 सितंबर को दीन दयाल उपाध्याय की जयंती सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाने की बात कही. इसके अलावा अनुच्छेद 370 को लेकर जन जागरण अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. संवाद के दौरान महामंत्री भूपेन्द्र यादव ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जन जागरूकता पदयात्रा आयोजित करने का निर्देश दिया. जिसके अंतर्गत सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी इस एक महीने के अंतराल में 15 दिनों तक 5 से10 किलोमीटर की यात्रा प्रतिदिन करेंगे. इसके लिये सभी विधानसभा, लोकसभा और जिला क्षेत्र में यात्रा प्रभारी और सह प्रभारी बनाये जाएंगे.

'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताये गये कई मुद्दे'
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी राज्यों से उपस्थित लोगों से सवाल भी लिए गए. जिसका जवाब राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने खुद दिया. लगभग डेढ़ घंटे तक चली वीडियो कॉफ्रेंस में अमित शाह की ओर से भाजपा को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने जैसे मुद्दे को लेकर जन जागरण के माध्यम से समाज निर्माण के कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई नेता मौजूद

'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में थे कई नेता मौजूद'
कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद लोगों में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय, मंत्री विनोद नारायण झा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, सह संगठन महामंत्री शिवनारायण जी, राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी, सांसद गोपालजी ठाकुर, रामकृपाल यादव, प्रदीप कुमार, जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, छेदी पासवान, अजय निषाद, अशोक यादव, रमा देवी, सुशील कुमार सिंह सहित कई नेता शामिल थे.

'गांधी संकल्प यात्रा' का किया जा रहा आयोजन'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से 'फिट इंडिया' और 'सिंगल यूज प्लास्टिक' से मुक्त भारत के निर्माण का आह्वान देशवासियों से किया था. पार्टी ने इस अभियान को सफल बनाने और बापू के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है.

गांधी संकल्प यात्रा
बापू की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में 02 अक्टूबर 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक 'गांधी संकल्प यात्रा' का आयोजन कर रही है. जिसके तहत समाज के सभी वर्गों तक जनसंपर्क, स्वच्छ भारत अभियान, दौर, जन-सभा, स्वदेशी हाट, प्रेस वार्ता और प्रभात फेरी जैसे कई कार्यक्रम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details