पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह का पिछले 6 महीने में यह तीसरा दौरा है. महागठबंधन के मुहिम को नुकसान पहुंचाने के लिए गृह मंत्री लगातार बिहार दौरा कर रहे हैं. इस बार बिहार दौरे के दौरान अमित शाह कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और विपक्ष को बेनकाब करेंगे. मिशन 2024 को लेकर अमित शाह तीसरी बार बिहार आ रहे हैं. नीतीश कुमार के अलग होने के बाद बिहार भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसीलिए बिहार की जिम्मेदारी अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा को भी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें - Amit Shah In Bihar: कल बेतिया आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह, लौरिया में जनसभा को करेंगे संबोधित..
बिहार से पहले जाएंगे MP और UP : 25 फरवरी को जहां सीमांचल से महागठबंधन नेता हुंकार भरने के लिए तैयार हैं. वहीं अमित शाह वाल्मीकि नगर और पटना से महागठबंधन को चुनौती देंगे. अमित साह पहले वाल्मिकीनगर जाएंगे और उसके बाद पटना की धरती पर कदम रखेंगे. बता दें कि अमित शाह लगातार देशभर का दौरा कर रहे हैं. 25 फरवरी को गृह मंत्री पहले मध्यप्रदेश और उसके बाद फिर गोरखपुर पहुंचेंगे.
गोरखपुर से पहुंचेंगे पश्चिम चंपारण :गोरखपुर एयरपोर्ट से 11:40 पर गृहमंत्री बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:10 पर अमित शाह जैन साहू उच्च विद्यालय लौरिया पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे 12:15 पर लोरिया हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा जैन साहू उच्च विद्यालय पश्चिम चंपारण के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:15 से 1:15 तक गृह मंत्री जैन साहू उच्च विद्यालय पश्चिम चंपारण प्रांगण में रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. 1:15 पर जैन साहू उच्च विद्यालय से लौरिया चीनी मिल गेस्ट हाउस के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. 1:20 पर गृह मंत्री लोरिया चीनी मिल गेस्ट हाउस पहुंचेंगे 1:20 से 1:50 तक भोजन अवकाश रहेगा.
पश्चिम चंपारण से आएंगे :1:52 पर गृहमंत्री पश्चिम चंपारण नंदनगढ़ किला पहुंचेंगे और वहां 2:05 तक रहेंगे. 2:07 पर गृहमंत्री का आगमन किसान भवन नंदनगढ़ में होगा. 2:10 से लेकर 3:00 बजे तक कोर कमेटी की बैठक किसान भवन नंदनगढ़ में होगी, फिर वहां से 3:00 बजे प्रस्थान करेंगे. 3:10 बजे जैन साहू उच्च विद्यालय फुलवरिया हेलीपैड से गृह मंत्री पटना के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:55 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 4:00 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 4:10 पर गृह मंत्री बापू सभागार पटना के सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
पटना में अमित शाह का कार्यक्रम :4:10 से लेकर 5:55 तक गृह मंत्री स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 5:55 पर सड़क मार्ग से पटना सिटी स्थित तथ्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे. 6:25 से लेकर 6:55 तक गृह मंत्री तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में रहेंगे. फिर 7.25 पर राजकीय अतिथि शाला पटना पहुंचेंगे. 7:25 से लेकर 8:00 तक रात्रि भोजन के लिए समय आरक्षित है. फिर 8:00 से लेकर 9:15 तक राजकीय अतिथि शाला में कोर कमेटी की बैठक करेंगे. 9:30 पर गृह मंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर भी गृह मंत्री पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर 10:00 बजे पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. रात 11:45 पर गृहमंत्री न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली पहुंचेंगे.