ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू. पटनाः बिहार में 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक के बाद आज 29 जून को मुंगेर के लखीसराय में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह यहां के सांसद हैं. अमित शाह ने यहां नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा था कि मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया. मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम भी नरेंद्र मोदी ने ही किया.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit :लखीसराय में गरजे अमित शाह..'हमने 9 साल का हिसाब दिया अब आप जवाब दीजिए नीतीश बाबू'
सोशल मीडिया पर अमित शाह को जवाबः अमित शाह के इस दावे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्विटर पर पलटवार किया है. अमित शाह के दावे को गलत बताते हुए भाजपा को बड़का झुट्ठा पार्टी (BJP) बताया. उन्होंने ट्विटर पर गृह मंत्री पर प्रहार करते हुए लिखा है कि अमित शाह को लखीसराय में जुमलेबाजी करने से पहले ज्ञानवर्धन करना चाहिए था. ललन सिंह ने जो ट्विटर पर लिखा है उसे नीचे पढ़ें.
इंजीनियरिंग और मेडिकल निर्माण का श्रेय लेने की होड़ः "आपको चुनौती है- साबित कीजिए कि मुंगेर में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुलवाने में केंद्र सरकार का एक रुपया भी लगा है! मुंगेर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज श्री नीतीश कुमार जी की सरकार की योजना का प्रतिफल है और इसमें शत् प्रतिशत राज्य सरकार का रुपया लगा है, इसमें केंद्र सरकार का एक रुपया भी नहीं लगा है. नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धि भी नरेंद्र मोदी जी के नाम करने का साहस कोई झुट्ठा व्यक्ति ही कर सकता है".
हर घर नल का जल योजनाः ललन सिंह ने "हर घर नल का जल योजना के बारे में ट्विटर पर लिखा- "यदि साहस है तो बताइए कि "हर घर नल का जल योजना" में केंद्र सरकार का कितना रुपया लगा है? इस योजना के लिए केंद्र सरकार के ऑफर को नीतीश सरकार ने ठुकरा दिया और एक रुपया भी केंद्र की सरकार से नहीं लिया. अपने धन से राज्य सरकार ने 2015 में सात निश्चय योजना के तहत इसे बिहार में करवाया. मुंगेर और बेगूसराय को जोड़ने वाला पुल नरेंद्र मोदी सरकार की नहीं बल्कि अटल जी की सरकार की देन है. फुलवामा में सीआरपाएफ़ के 40 जवानों की शहादत पर जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन लेफ़्टिनेंट गवर्नर सत्यपाल मल्लिक जी के खुलासे पर आप मौन क्यों हैं?"
क्या कहा था अमित शाह ने:अमित शाह ने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने समग्र देश को ढेर सारे इंफ्रास्ट्रक्चर के काम किए हैं. बिहार को विकास कार्यों से मोदी सरकार ने पाट दिया है. इनमें मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने का काम हो या फिर पुल के निर्माण का काम नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने ही किया. मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया. मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम भी नरेंद्र मोदी ने ही किया. इसके साथ रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे नरेंद्र मोदी जी ने दिए हैं.