बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amit Shah Bihar Visit : जदयू के 9 प्रवक्ताओं ने एक साथ अमित शाह के भाषण को बताया झूठ का पुलिंदा - अमित शाह की लखीसराय में रैली

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर के लखीसराय में जनसभा की. मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना. इस मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह के भाषण के बाद जदयू की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसका जवाब दिया गया. पढ़ें, पूरी खबर.

जदयू की प्रेस कांफ्रेंस.
जदयू की प्रेस कांफ्रेंस.

By

Published : Jun 29, 2023, 9:16 PM IST

जदयू की प्रेस कांफ्रेंस.

पटना:केंद्रीय गृह मंत्री आज बिहार दौरे पर लखीसराय पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाये. नीतीश कुमार को पलटू राम कहकर संबोधित किया. नीतीश कुमार हमला करते हुए कहा कि जनता वैसे नेता पर भरोसा नहीं करती है जो घर बदलने वाला होता है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार, लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं. उन्हें कभी मुख्यमंत्री का पद नहीं देने वाले हैं. अमित शाह के आरोपों के बाद गुरुवार शाम को जदयू के प्रवक्ताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर हमला किया है.

इसे भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar Visit: मुंगेर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण का श्रेय लेने की होड़ में अमित शाह से भिड़े ललन सिंह

"विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद आज दौरा हुआ है. आज एकादशी का दिन है 2 बजे के बाद राहुकाल शुरू हो गया था. राहु काल में ही भाषण हुआ है. 23 नवंबर तक चातुर्मास है. चातुर्मास में कहा जाता है कि परनिंदा नहीं की जाती है."- नीरज कुमार, जदयू मुख्य प्रवक्ता

टिट फॉर टैट जैसा जवाबः जदयू के 9 प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह के भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. लखीसराय में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि यह तो बिहार सरकार की योजना है. नल जल योजना को लेकर भी कहा कि बिहार सरकार ने केंद्र से पैसा नहीं लिया है. जदयू मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर भाषा का इस्तेमाल गृह मंत्री ने किया है तो हम सीधे तौर पर कह रहे हैं कि गृह मंत्री भाषाई लंपट हैं. टिट फॉर टैट जैसा जवाब देंगे.

जमालपुर लोको शेड को लेकर उठाया सवालः नीरज ने कहा कॉमन सिविल कोड कह रहे हैं. उनको पता ही नहीं है कि यूनिफॉर्म फॉर्म सिविल कोड है. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को नमन नहीं करने पर भी नीरज ने अमित शाह पर निशाना साधा. जमालपुर रेल कारखाना जमालपुर का लोको शेड को लेकर भी सवाल किया. नीरज ने दो करोड़ रोजगार को लेकर भी निशाना साधा. नीरज ने कहा 2013 में भाजपा के 6 कार्यकर्ता मारे गए थे, उनके परिवार के लोग आज भी आपका बाट जोह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details