बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहली बार दिल्ली में एक साथ रैली करेंगे अमित शाह-नीतीश कुमार - Delhi on February 2

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, गठबंधन में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू के हाथ दो सीटें लगी हैं.

पटना
दिल्ली विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 31, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:59 AM IST

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार पूरे दम-खम के साथ जुटी हैं. विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार किसी चुनावी मंच पर एक साथ दिखेंगे. बताया जा रहा है कि बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी के लिए 2 फरवरी को दोनों दिग्गज साथ में ताल ठोकेंगे.

जेडीयू को मिली हैं दो सीटें
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं, गठबंधन में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू के हाथ दो सीटें लगी हैं.

बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में करेंगे साझा रैली
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह और नीतीश कुमार बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में साझा रैली करेंगे. यह रैली 2 फरवरी को जेडीयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार के लिए होगी. माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों की रणनीति दिल्ली में बिहार पृष्ठभूमि के वोटरों का मत हासिल करना है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details