नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए एक साथ बिगुल फूंक रही है. इसके चलते गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने दिल्ली की मौजूद अरविंद केजरीवाल की सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र एनडीए ने जदयू प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. जदयू उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार को जिताने के लिए अमित शाह और नीतीश कुमार ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से वोटों अपील की.
सीएम नीतीश ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो झूठा वादा करने के बादशाह हैं. उन्होंने ने कहा कि 5 साल से जिसको दिल्ली के लोगों ने काम करने का मौका दिया, उन्होंने क्या किया? दिल्ली पूरे देश की राजधानी है और आज उसकी हालत क्या है? सड़कों की स्थिति खराब है यह देखकर आश्चर्य होता है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की हालत कैसी थी, ये सबको पता है. बिहार को जंगलराज के रूप में जाना जाता था, जब वहां के लोगों ने एनडीए को काम करने का मौका दिया, तो हमने हर क्षेत्र में काम किया. हर इलाके का विकास और समाज के हर तबके का कल्याण किया.
मंच पर मौजूद अमित शाह, नीतीश कुमार और जदयू प्रत्याशी मुफ्त सेवाएं नहीं हैसियत अच्छी करनी चाहिए- सीएम नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार दिल्ली की रीढ़ है. पूर्वांचल और बिहार के लोग हर जगह हैं. देश के विभिन्न हिस्सों के लोग दिल्ली में रहते हैं और उनका हाल बेहाल है. ना पीने का पानी अच्छा है और ना कहीं जाने का रास्ता. अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि चीजें मुफ्त करने से क्या होता है? असल लाभ तो, तब मिलेगा जब आदमी की हैसियत अच्छी हो. नीतीश ने केंद्र सरकार को दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के लिए बधाई दी और इस कदम को ऐतिहासिक बताया.
सारे वादे झूठे करते है केजरीवाल- अमित शाह
लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कई बार राज्य सरकारों के बीच विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्पर्धा होती है लेकिन कहीं पर भी दिल्ली सरकार का पहला नंबर नहीं आया. अगर, झूठ बोलने की कहीं स्पर्धा हो जाए, तो अरविंद केजरीवाल का उसमें पहला नंबर आएगा. शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि एक हजार यूरोप जैसे स्कूल बनाएंगे लेकिन एक भी नहीं बनाए. 50 नए कॉलेज बनवाने का वादा किया था लेकिन एक भी नहीं बना. 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने का वादा किया था लेकिन कितने लगे यह सबको पता है. 8 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात केजरीवाल ने कही थी लेकिन युवा आज नौकरी ढूंढ रहा है. फ्री वाईफाई देने का वादा भी केजरीवाल में पूरा नहीं किया. केजरीवाल ने विकास का कोई काम नहीं किया, सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह किया है.
विरोधी पार्टियों ने करवाए दंगे- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हम सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लेकर आए हैं लेकिन दिल्ली में चुनाव लड़ रही पार्टियों ने दंगे करवाए. लोगों को भड़काया कि इस एक्ट से नागरिकता चली जाएगी. मैं बता दूं कि यह नागरिकता देने वाला बिल है न कि नागरिकता लेने वाला.
दिल्ली में बीजेपी-जेडीयू-लोजपा चुनावी मैदान में एक साथ उतर रही हैं. दिल्ली की 70 सीटों में से 67 पर बीजेपी, 2 पर जेडीयू और एक सीट पर एलजेपी चुनाव लड़ेगी. बुराड़ी में आयोजित जनसभा से पहले सीएम नीतीश कुमार ने संगम विहार में एक सभा को संबोधित किया. यहां उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंच साझा किया. दोनों ही जगह से जदयू प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.