बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम के नए आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने पदभार संभाला - पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन

पटना में प्रशासन विभाग बिहार सरकार ने 27 अगस्त को जारी अधिसूचना के माध्यम से अमित कुमार पांडे को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया.

नए आयुक्त के रुप में अमित कुमार पांडेय ने पदभार संभाला

By

Published : Aug 30, 2019, 4:05 PM IST

पटना:भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 के अधिकारी अमित कुमार पांडेय ने नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला. इससे पहले अमित कुमार पांडेय कटिहार में उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. पदभार ग्रहण करने से पहले सोमवार को नगर निगम में नगर आयुक्त के पदभार ग्रहण करने को लेकर अहम चर्चा हुई थी.

जिला परिषद कटिहार के पद पर थे नियुक्त
अमित कुमार पांडे पूर्व में उप विकास आयुक्त, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कटिहार के पद पर नियुक्त थे. सामान्य प्रशासन विभाग ने 27 अगस्त को जारी अधिसूचना के माध्यम से अमित कुमार पांडे को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर आयुक्त, पटना नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया है.

पटना नगर निगम

कंपनी अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अंतर्गत हुई नियुक्ति
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के अनुच्छेद 111 एक और कंपनी अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर आयुक्त अमित कुमार पांडे की नियुक्ति की गई है. अमित कुमार पांडे ने पटना नगर निगम के आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पद ग्रहण कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details