बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित चौबे और अभिषेक बजाज ने ली जदयू की सदस्यता - बिहार सामाजिक उद्यमी संघ

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में बिहार सामाजिक उद्यमी संघ के अध्यक्ष अमित चौबे और आरटीई अलायंस के समन्वयक अभिषेक बजाज ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.

JDU
जदयू

By

Published : Apr 9, 2021, 10:49 PM IST

पटना:जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में बिहार सामाजिक उद्यमी संघ के अध्यक्ष अमित चौबे और आरटीई अलायंस के समन्वयक अभिषेक बजाज ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.

आरसीपी सिंह ने इस मौके पर कहा कि जदयू संगठन को नई धार देने के लिए जरूरी है कि अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों खासकर नई पीढ़ी को इससे जोड़ा जाए. मुझे प्रसन्नता हो रही है कि संसार के प्रसिद्ध संस्थानों से उच्च शिक्षा लेकर लोग जदयू से जुड़ रहे हैं.

बुद्धिजीवियों और उद्यमियों के बीच और बेहतर होगी जदयू की पहुंच
"पार्टी के संगठन विस्तार में इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि छात्रों, युवाओं, बुद्धिजीवियों और उद्यमियों के बीच हमारी पहुंच और बेहतर हो. इन्हें जोड़कर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है और विकसित बिहार का सपना पूरा हो सकता है."- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू

"समाज के हर तबके के बीच पार्टी की और मजबूत उपस्थिति हो इसके लिए मैं बारी-बारी से हर जिले के दौरे पर जा रहा हूं और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं. सांगठनिक गतिविधियों को नई तकनीक से भी लैस किया जा रहा है."- उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

गौरतलब है कि अमित चौबे ने उच्च शिक्षा आईडीएस, ससेक्स (यूके) और एलकेवाई, सिंगापुर से प्राप्त की है. वहीं, अभिषेक बजाज ने भी अपनी उच्च शिक्षा लंदन से प्राप्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details