पटनाः सालों से नौकरी की आस लगाए अमानत की परीक्षा उतीर्ण छात्रों ने आज राजधानी पटना में राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Revenue Minister Ramsurat Rai) के आवास के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन (Amin Candidate Protest In Patna) किया. अभ्यर्थी परीक्षा में पास होने के बाद भी बहाली नहीं होने से नाराज हैं. इनका कहना है कि दो साल से परीक्षा पास करके बैठे हैं, सरकार बहाली नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ेंःपटना: नियमतिकरण की मांग को लेकर पैक्स प्रबंधकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी पटना के अभिषेक कुमार बताते हैं कि वर्ष 2019 में अमीन और कानूनगों की बहाली को लेकर परीक्षा ली गयी थी, जिसका रिजल्ट भी आया. 5 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे. जिसमें 3 हजार अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई और 2 हजार लोगों को ऐसे ही छोड़ दिया गया. मजबूर होकर आज हमलोग सड़क पर उतरे हैं.