बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अमीन अभ्यर्थियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, मंत्री रामसूरत राय के आवास को घेरा - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार सरकार जहां एक ओर युवाओं के रोजगार (Issue Of Unemployment In Bihar) देने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात कर रही है. वहीं बिहार में कई ऐसे भी मामले हैं, जिसमें अभ्यर्थियों ने परीक्षा तो पास कर ली लेकिन वर्षों से बहाली नहीं हुई. ऐसे ही एक मामले में आज आक्रोशित अमीन अभ्यर्थियों ने मंत्री रामसूरत राय के आवास का घेराव किया.

मंत्री रामसूरत राय के आवास का घेराव
मंत्री रामसूरत राय के आवास का घेराव

By

Published : Feb 11, 2022, 4:06 PM IST

पटनाः सालों से नौकरी की आस लगाए अमानत की परीक्षा उतीर्ण छात्रों ने आज राजधानी पटना में राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Revenue Minister Ramsurat Rai) के आवास के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन (Amin Candidate Protest In Patna) किया. अभ्यर्थी परीक्षा में पास होने के बाद भी बहाली नहीं होने से नाराज हैं. इनका कहना है कि दो साल से परीक्षा पास करके बैठे हैं, सरकार बहाली नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपटना: नियमतिकरण की मांग को लेकर पैक्स प्रबंधकों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी पटना के अभिषेक कुमार बताते हैं कि वर्ष 2019 में अमीन और कानूनगों की बहाली को लेकर परीक्षा ली गयी थी, जिसका रिजल्ट भी आया. 5 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे. जिसमें 3 हजार अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई और 2 हजार लोगों को ऐसे ही छोड़ दिया गया. मजबूर होकर आज हमलोग सड़क पर उतरे हैं.

ये भी पढ़ेंःसीएम आवास की बढ़ायी गयी सुरक्षा, दारोगा अभ्यर्थियों ने किया है आवास घेराव का ऐलान

'हमलोगों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. आज तक बहाली नहीं की गई. जब तक सरकार नौकरी नहीं देगी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे. हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द विभाग में हमारी बहाली की जाए'- अभिषेक कुमार, अभ्यर्थी

वहीं, प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को मंत्री के आवास से हटाने की किशिश की. इस बीच छात्र काफी आक्रोशित नजर आए और नौकरी की मांग करते हुए नारेबाजी भी की. काफी देर बाद पुलिस ने स्थिति को समान्य किया और छात्रों के वहां से हटाया. इस दौरान छात्र आरजेडी ऑफिस जाने की बात करते नजर आए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details