बिहार

bihar

ETV Bharat / state

American YouTuber Andrew Hicks : 'सही में पगला गया'.. जब अमेरिकन यूट्यूबर ने पत्नी से पूछा- 'का हो गेलो कनिया' - सोशल मीडिया अकाउंट

अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स को मैथिली और भोजपुरी में वीडियो और रील्स इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं. बता दें कि एंड्यू हिंदी, भोजपुरी और मैथिली काफी अच्छी तरह बोल लेते हैं. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 6:16 AM IST

पटना: हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया की ताकत क्या है और यह लोगों को कैसे प्रभावित करता है. कई लोग आज एक सफल इन्फ्लुएंसर बनकर सोशल मीडिया में अपना करिअर बनाना चाहते हैं. कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें सोशल मीडिया ने एक रात में उनके पोस्ट ने उन्हें वायरल कर दिया. ऐसे ही एक अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स हैं, जिन्हें भोजपुरी और मैथिली भाषा में वीडियो बनाना काफी पसंद हैं. लोग भी उनके वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर का आखिरी पोस्ट- 'ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता'

'मैथिली बूझैय छी बउआ...' : एंड्रयू हिक्स ने अपने इस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो लेटे हुए है. और वीडियो बना रहे है. वीडिये में उनका बेटा और पत्नी भी नजर आ रही है. एंड्रयू हिक्स वीडियो में अपने बेटे से पूछते है कि, मैथिली बूझैय छी बउआ..' इसके बाद एंड्यू कहते है कि, ये बउआ सोच रहा है कि मेरा बाप सही में पगला गया है. फिर एंड्यू कहते है कि, 'का हो गेलो कनिया (पत्नी)'.

एंड्यू के इंस्टाग्राम पोस्ट लोग खूब ले रहे मजे : एंड्यू हिक्स के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'हम बूझेय छी'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'बउआ के झुनझुना चाही'. एक और यूजर ने लिखा, 'अहा बहुत निक मैथिली बाजय छी'. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'कनिया (पत्नी) और बउआ दोनों बहुत सुंदर है.' एक और यूजर ने लिखा, 'बउआ के भूख लागल छय'.

समोसे में आलू.. और एंड्यू का भोजपुरिया डांस : अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स का वीडियो और रील्स इन दिनों खूब वायरल हो रहे है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने हिंदी, भोजपुरी और मैथिली में कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जो उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है. एंड्यू के वीडियो पर उनके फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे है. एक वीडियो में एंड्यू भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे है, वीडियो में वो आगे कहते हैं कि 'जब तक समोसे में आलू तब तक बिहार में लालू.'

'मेरा दिल बिहार के लिए धड़कता है' : एंड्रयू भी गर्व से कहते हैं, 'मेरे पास अमेरिकी पासपोर्ट हो सकता है, लेकिन मेरा दिल बिहार के लिए धड़कता है.' बता दें कि अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स के यूट्यूब पर 31K फॉलोअर है, जबकि इंस्टाग्राम पर 221K फॉलोअर है. लोग इनके वीडियो को इतना पसंद करते है, इसका अंदाजा उनके कमेंट और लाइक्स को देखकर लगाया जा सकता हैं.

पिता का भारत में एक्सपोर्ट का बिजनेस था : एंड्रयू हिक्स ने हिंदी, मैथिली और भोजपुरी कैसे सीखी, इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में एंड्रयू कहते हैं कि उनके पिता का भारत में एक्सपोर्ट का बिजनेस था. उनके पिता की मधुबनी पेंटिंग में रुचि के कारण उन्हें बिहार में कुछ वक्त तक रहने का मौका मिला था. एंड्रयू को भारतीय संगीत और भारतीय गानों पर डांस करना अच्छा लगता है, साथ ही उन्हें भोजपुरी गाने भी खूब पसंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details