पटनाःबिहार में उद्योग लगाने के लिए अपार संभावनाएं हैं, कई देशी और विदेशी कंपनियां बिहार बिजनेस कनेक्ट में हिस्सा लेने पहुंची हैं. बिहार के सपूत महेश कुमार भी अपने सपने लेकर बिहार लौटे हैं. अमेरिका में आईटी के क्षेत्र में काम कर रही कंपनी टाइगर एनालिटिक्स ने बिहार आने का फैसला लिया है, टाइगर एनालिटिक्स का सपना बिहार में आईटी पार्क बनाने का है.
बिहार में आईटी पार्क बनाएगी टाइगर एनालिटिक्स:कई साल पहले महेश कुमार बिहार छोड़ अमेरिका चले गए थे, अमेरिका में महेश कुमार ने एनालिटिक्स के क्षेत्र में काम करने का फैसला लिया और टाइगर एनालिटिक्स कंपनी स्थापित किया अमेरिका के अंदर टाइगर एनालिटिक्स जानी-मानी कंपनी मानी जाती है. टाइगर एनालिटिक्स के कर्ताधर्ता महेश कुमार बिहार में कुछ करना चाहते हैं और फिलहाल इन्होंने 50 करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट लगाने का फैसला लिया है.
'अवसर कम होने के चलते प्रतिभा का पलायन': ईटीवी भारत से खास बातचीत में महेश कुमार ने कहा कि बिहार काफी बदल गया है और यहां उद्योग लगाने के अपार संभावनाएं हैं. राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन अवसर कम होने के चलते प्रतिभा का पलायन हो रहा है. अगर बिहार में ही उद्योग लग जाए तो प्रतिभा का पलायन रुकेगा और साथ ही साथ जो लोग बाहर चले गए हैं वह वापस लौट आएंगे.
"फिलहाल मैंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने का फैसला किया है. अभी 100 लोगों की टीम काम कर रही है, लेकिन आने वाले दिनों में यह संख्या 10000 तक जा सकती है. मेरा सपना बिहार में आईटी पार्क बनाने का है. सरकार अगर सहयोग करें तो हम इस सपने को पूरा कर सकते हैं"- महेश कुमार, सीईओ, टाइगर एनालिटिक्स कंपनी
'जो परसेप्शन बिगड़ा है उसे ठीक करने की जरूरत': महेश कुमार ने कहा कि 30-40 साल पहले जो स्थितियां थीं, आज वह नहीं हैं. इस परिस्थितियों में काफी बदलाव हुआ है जो परसेप्शन बिगड़ गया था उसे ठीक करने की दरकार है. और धीरे-धीरे बिहार उस रास्ते पर चल पड़ा है.