बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर एंबुलिफ्ट सेवा से बुजुर्गों-दिव्यांगों को होगी सहूलियत, 100 रुपए में मिलेगी सुविधा

पटना एयरपोर्ट पर एंबुलिफ्ट सेवा (Ambulift Facility on Patna Airport) शुरू हो रही है. इसके माध्यम से हवाई यात्री बैगर किसी परेशानी के विमान में सवार हो सकते हैं. इस सेवा से खास कर दिव्यांग, मरीज और बुजुर्ग यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. हालांकि, यह सुविधा मुफ्त नहीं मिलेगी. इसके लिए यात्रियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

पटना एयरपोर्ट पर एंबुलिफ्ट सेवा
पटना एयरपोर्ट पर एंबुलिफ्ट सेवा

By

Published : Apr 3, 2022, 4:26 PM IST

पटना:पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही विमानों की संख्या और यात्री सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है. इस बार पटना एयरपोर्ट पर दिव्यांग और बुजुर्ग की सहूलियत के लिए नई सुविधा की शुरुआत होने वाली है. पटना एयरपोर्ट पर एंबुलिफ्ट सेवा (Ambulift Facility on Patna Airport) शुरू हो रही है. जिससे दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियो को रनवे तक पहुंचाया जाएगा. अक्सर देखा जा रहा था कि एयरपोर्ट पर ऐसे यात्री व्हील चेयर से रनवे तक पहुंचाए जाते थे, जिसमें दिक्क्क्त होती थी.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट ने जारी किया समर शेड्यूल, निदेशक ने कहा- 'बढ़ाई जा रही हैं जन सुविधाएं'

देखें रिपोर्ट

एंबुलेंस की तरह मिलेगी मदद
पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीएचएस नेगी (Patna airport director BHS Negi) के अनुसार ये सुविधा दो तीन दिन में शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए ऐसे यात्रियों से 100 रुपए शुल्क एयरपोर्ट ऑथोरिटी लेगी. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जगहों को कमी को भी दूर करने के लिए वर्तमान बिल्डिंग में भी बाहरी परिसर में लगायी जा रही है, जिससे एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्री या उनके परिजनों को गर्मी के महीने में किसी भी तरह का परेशानी का सामना नही करना पड़े.

74 लाख की लागत
आयशर कंपनी की एम्बुलिफ्ट की खरीदारी में एएआइ को 74 लाख की आई है लागत आई है. इसे जमीन से करीब छह मीटर की ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है और यह तीन हजार किलोग्राम का भार सह सकती है. इसे काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. बड़े शहरों के एयरपोर्ट पर इसकी सुविधा है लेकिन पटना एयरपोर्ट पर ऐसा नहीं था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details