पटना: पीएमसीएच एंबुलेंस और शव वाहन की घोर कमी से जूझ रहा है. एंबुलेंस की कमी से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इसको लेकर पीएमसीएच प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में एंबुलेंस की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ. विमल कारत ने बताया कि वर्तमान में पीएमसीएच में 4 एंबुलेंस और 2 शव वाहन है. एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और बीएमसीआईसीएल को पत्र लिखा गया है. बीएमसीआईसीएल ही पीएमसीएच में जरूरी उपकरणों और सामानों को उपलब्ध कराता है. 10 एंबुलेंस और 5 शव वाहन की मांग की गई है. पीएमसीएच में जल्द ही एंबुलेंस की कमी को दूर कर लिया जाएगा.