पटना:राजधानी में मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई. एनएच-83 पर गया से पटना इलाज के लिए मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस मसौढ़ी के नदौल के पास पलट गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पटना: NH-83 पर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस पलटी, 3 लोग घायल
पटना-गया एनएच-83 पर मसौढ़ी के नदौल में अनियंत्रित होकर एक एंबुलेंस पलट गई, जिसमें सवार 3 लोग जख्मी हो गए. हादसे में घायल एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर
घायलों को भेजा पीएमसीएच
बताया जा रहा है कि गया से पटना पीएमसीएच इलाज के लिए एक मरीज को ले जाया जा रहा था, तभी मसौढ़ी के नदौल के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. वहीं, मौके पर पहुंची मसौढ़ी पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को निकाल कर तुरंत किसी दूसरी गाड़ी से पटना भेजा गया है. बताया जाता है कि गया जिले के चाकंद के एक पंचायत के मुखिया जिसका नाम राम लखन यादव है, उनकी हालत गंभीर है.