पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों को साधने की सियासत काफी पहले से शुरू है. बिहार की प्रमुख पार्टी राजद, जदयू और भाजपा पूरे जोर शोर से कार्यक्रम कर रही है. हाल में जदयू की ओर से दलित वोटरों को साधने के लिए भीम संवाद का आयोजन किया गया था. इसके बाद भाजपा भी भीमराव अंबेडकर को हथियार बनाकर दलित वोटर को साधेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
पटना में अंबेडकर समागमः 7 दिसंबर को पटना के मिलर हाईस्कूल में भाजपा की ओर से अंबेडकर समागम का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा का दावा है कि इसमें लाखों लोग शामिल होकर बाबा साहेब को आत्मसात करने का काम करेंगे. अब देखना है कि भाजपा जदयू के कार्यक्रम का रिकॉर्ड तोड़ती है या नहीं. इससे पहले भी भाजपा की ओर से झलकारी बाई की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन भाजपा के दावा के अनुसार लोग नहीं जुटे थे.
'प्रधानमंत्री दलितों के हितैसी': भाजपा विधायक लखींद्र पासवान ने कहा कि 11 बजे से कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें लाखों लोग सामिल होंगे. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पूछा कि इससे पहले जदयू ने भी भीम संसद का आयोजन किया था. इसपर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. अंबेडकर के बाद दूसरे व्यक्ति हैं, जो गरीबों और दलितों के हितैसी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा बाबा साहेब के अधूरे सपने को पूरा करने का काम किया है.
"असली अबंडेकर समागम 7 दिसंबर को पटना के मिलर हाईस्कूल में 11 बजे दिन से होगा. पूरे बिहार से हजारों की संख्या में बाबा साहेब को मानने वाले और विश्वास करने वाले लोग आएंगे. बाबा साहेब के अधूरा काम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. बिहार ही नहीं पूरे देश में बाबा साहेब के बाद दलितों और गरीबों का सब से बड़ा होई हितैसी है तो तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं."-लखींद्र पासवान, भाजपा विधायक
भीम संसद का टूटेगा रिकॉर्ड? 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर पटना में भीम संसद का आयोजन किया था. सीएम नीतीश कुमार भीड़ देखकर गदगद हो गए थे. जब संवाददाता पूछा कि क्या जदयू का रिकॉर्ड टूटेगा?, इसपर भाजपा विधायक भड़क गए. उन्होंने कहा कि जदयू के पास अधिकार है भीम संवाद करने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान करने का काम किया. जदयू और राजद आज उसी कांग्रेस के पीछे खड़ी है.