बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti: BJP ने संविधान निर्माता को किया याद, सुशील मोदी बोले- 'कांग्रेस ने कभी नहीं दिया सम्मान' - ईटीवी भारत न्यूज

बीजेपी कार्यालय में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, बीजेपी के अतिपिछड़ा प्रकोस्ट के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल अर्पित किए. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सुशील मोदी ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनके विचारों को साझा किया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना बीजेपी कार्यालय में आंबेडकर जयंती
पटना बीजेपी कार्यालय में आंबेडकर जयंती

By

Published : Apr 14, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 6:37 PM IST

पटना बीजेपी कार्यालय में आंबेडकर जयंती

पटना:राजधानी पटना के बीजेपी कार्यालय में बाबासाहेब अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई (Babasaheb Ambedkar birth anniversary in Patna) गई. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोकसभा सांसद सुशील मोदी, बीजेपी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल अर्पित किए. इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि बाबा साहेब को कांग्रेस की तरफ से कभी सम्मान नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: Dr Br Ambedkar Jayanti : बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती, पटना में निकाली गयी भव्य झांकी

बाबा साबेब को कांग्रेस ने भारत रत्न से भी वंचित रखा: सुशील मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जब चुनाव लड़ें थे तो कांग्रेस ने उन्हे हराने का काम किया और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में उन्हें भारत रत्न से भी वंचित रखा. बाबा साहेब 1982 में जब बीजेपी के सहयोग से वीपी सिंह की सरकार बनी तो भारत रत्न दिया गया. केंद्रीय हॉल में जहां महापुरुर्षों की चित्र लगती है. वहां पर भी वीपी सिंह के सरकार में ही बाबा साहेब की तस्वीर लगाई गई. ये कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.

बीजेपी की सरकार में एक भी दलित की हत्या नहीं हुई:सुशील मोदी ने कहा कि आज नीतीश कुमार इसी कांग्रेस के साथ सरकार बनाए हुए हैं और नीतीश जी की दूसरी सहयोगी पार्टी राजद के कार्यकाल में कई नरसंहार हुए हैं.आरजेडी के कार्यकाल में 1 दर्जन से अधिक नरसंहार करवाया गया है. इनके राज में दलितों को मूली गाजर की तरह काटा गया है. व लोग भी आज बाबा साहेब की जयंती मना रहे हैं. 2005 में जब बीजेपी की सरकार आई तो दलितों को सुरक्षा दी गई और उसके बाद एक भी दलित की हत्या नहीं हुई.

"बाबा साहेब को कांग्रेस की तरफ से कभी सम्मान नहीं मिला. बाबा साहेब जब चुनाव लड़ें थे तो कांग्रेस ने उन्हे हराने का काम किया और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में उन्हें भारत रत्न से भी वंचित रखा. आरजेडी के कार्यकाल में 1 दर्जन से अधिक नरसंहार करवाया गया है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

भारत में बाबा साहेब भगवान की तरह पूजे जाते हैं:वहीं सम्राट चौधरी ने कहा की भारत में बाबा साहेब भगवान की तरह पूजे जाते हैं. ये लोग बीजेपी पर आरोप लगाते हैं की बीजेपी आरक्षण की खिलाफ में है. आपको बता देना चाहता हूं कि आरजेडी 15 वर्षों तक बिहार में शासन किया और खुद को दलितों का मसीहा बताते हैं. लेकिन आज तक लालू यादव ने किसको आरक्षण देने का काम किया है ये बताए. जब केंद्र में अटल बिहारी की सरकार थी तो हमने आरक्षण देने का काम शुरू किया.

जातीय जनगणना बीजेपी का बहुत बड़ा योगदान है:सम्राट चौधरी ने कहा की बिहार में जातीय जनगणना हो रहा है. इसमें भी बीजेपी का बहुत बड़ा योगदान है. जब जातीय जनगणना की बात हो रही थी तो उस वक्त हम लोग सरकार में थे और हमारे 16 मंत्री थे और जदयू के 12 मंत्री थे. सरकार में हमारे 2 उपमुख्यमंत्री थे और हमने जातीय जनगणना का समर्थन किया. इसी का नतीजा है कि आज जातीय जनगणना हो रही है.

"आरजेडी 15 वर्षों तक बिहार में शासन किया और खुद को दलितों का मसीहा बताते हैं. लेकिन आज तक लालू यादव ने किसको आरक्षण देने का काम किया है ये बताए. बाबा साहेब आंबेडकर को भगवान की तरह पूजे जाते हैं."- सम्राट चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष

Last Updated : Apr 14, 2023, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details