पटना:राजधानी पटना के बीजेपी कार्यालय में बाबासाहेब अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई (Babasaheb Ambedkar birth anniversary in Patna) गई. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोकसभा सांसद सुशील मोदी, बीजेपी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल अर्पित किए. इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि बाबा साहेब को कांग्रेस की तरफ से कभी सम्मान नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: Dr Br Ambedkar Jayanti : बाबा भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती, पटना में निकाली गयी भव्य झांकी
बाबा साबेब को कांग्रेस ने भारत रत्न से भी वंचित रखा: सुशील मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जब चुनाव लड़ें थे तो कांग्रेस ने उन्हे हराने का काम किया और कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में उन्हें भारत रत्न से भी वंचित रखा. बाबा साहेब 1982 में जब बीजेपी के सहयोग से वीपी सिंह की सरकार बनी तो भारत रत्न दिया गया. केंद्रीय हॉल में जहां महापुरुर्षों की चित्र लगती है. वहां पर भी वीपी सिंह के सरकार में ही बाबा साहेब की तस्वीर लगाई गई. ये कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है.
बीजेपी की सरकार में एक भी दलित की हत्या नहीं हुई:सुशील मोदी ने कहा कि आज नीतीश कुमार इसी कांग्रेस के साथ सरकार बनाए हुए हैं और नीतीश जी की दूसरी सहयोगी पार्टी राजद के कार्यकाल में कई नरसंहार हुए हैं.आरजेडी के कार्यकाल में 1 दर्जन से अधिक नरसंहार करवाया गया है. इनके राज में दलितों को मूली गाजर की तरह काटा गया है. व लोग भी आज बाबा साहेब की जयंती मना रहे हैं. 2005 में जब बीजेपी की सरकार आई तो दलितों को सुरक्षा दी गई और उसके बाद एक भी दलित की हत्या नहीं हुई.