दुबई में भी अंबेडकर जंयती मनाई गई पटनाः14 अप्रैल को पूरे देश में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस अंतराल में दुबई में अंबेडकर जयंती मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के जमुई सांसच चिराग पासवान पहुंचे. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 132वीं जयंती का आयोजन रविवार को इंडिया क्लब दुबई में किया गया. सांसद चिराग पासवान के अलावा अतिथि के रूप में जेएनयू लीडर उमा शंकर सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम में बीजेपी के जेनेरल सेक्रेटरी सुनील चौधरी व राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान भी शामिल होने वाले थे, लेकिन निजी कारणों से वहां उपस्थित नहीं हो पाए. विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में जुड़े.
यह भी पढ़ेंःVaishali News: 'आप मानिए ना मानिए मैं आपका भतीजा हूं और रहूंगा'.. बाबा साहेब की जयंती पर बोले चिराग
दुबई में अंबेडकर जयंती मनाना सराहनीयः दुबई में आयोजित अंबेडकर जयंती में मुख्य अतिथि सांसद चिराग पासवान ने अपने संबोधन में बाबा साहेब के विचार को रखा. कहा कि उनके विचार अद्भूत थे. कहीं न कहीं आजादी के इतने वर्षों के बाद भी गरीबो वंचितों की ये स्थिति बताती है कि हमलोग अभी भी बाबा साहेब के विचारों को अमल में नही ला पा रहे हैं. जरूरत है बाबा साहेब के विचारों को अमल में लाने का व इसे प्रसारित करने का. चिराग पासवान ने कहा कि आयोजक रवि चंद व अंबेडकर ग्लोबल डॉट कॉम का ये प्रयास सराहनीय है कि उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.
बिहार के रहने वाले हैं आयोजक रवि चंदः चिराग पासवान के अपने संबोधन में आगे कहा कि दुबई से लौट रहे बिहार बंधुओं को वाया दिल्ली, मुम्बई या किसी बड़े शहर होते हुए आना पड़ता है. लेकिम मैं जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बात करूंगा और दुबई से डायरेक्ट बिहार तक कि फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि वैश्विक पैमाने पर इस आयोजन को कराने वाले रवि चंद बिहार के हैं, जिन्होंने AmbedkarGlobal.com के जरिये इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. रवि चंद पिछले कई वर्षों से दुबई में बिहारी प्रवासियों के लिए लगातार सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं. लॉकडाउन के समय बिहारी लोगों की भरपूर मदद करना व चार्टेड हवाई जहाज की व्यवस्था कर लोगों को उनके घर भेजना निसंदेह सराहनीय है.