पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में वैसे तो कई गंगा घाट हैं. लेकिन दीघा के मरीन ड्राइव (Marine Drive) के नाम से मशहूर गंगा घाट पर संध्या के समय गंगा (Ganga River) का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी जाती है. यहां आकर लोगों को काफी शांति, सुकून और दिल को ताजगी महसूस होती है. बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश और ठंडी हवा ने लोगों को ताजा कर दिया. इसी बीच ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने गंगा की इठलाती लहरों और प्राकृतिक दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया.
इसे भी पढ़ें:पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ग्रस्त इलाकों का CM नीतीश ने लिया जायजा
इन दिनों पटना के दीघा स्थित मरीन ड्राइव फिर से चर्चे में अपने नाम को शुमार कर लिया है. आखिर क्यों न हो? यहां आकर आप खुद को स्वर्ग में होना महसूस करेंगे. यहां आस-पास की खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य के बीच दर्जनों पेड़-पौधे और टापू जैसा खूबसूरत सा दिखने वाला मरीन ड्राइव आकर्षण का केंद्र बनता है. इसके ठीक पास में गंगा का अद्भुत नजारा आपके दिल को काफी सुकून पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.