बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के 'मरीन ड्राइव' से गंगा नदी का अद्भुत नजारा, जिसे देख आप भी यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे - बिहार में बारिश

गंगा की इठलाती लहरें, ठंड़ी हवाएं और सुकून भरी बारिश ने पटनावासियों को तरोताजा कर दिया. इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए लोगों की मरीन ड्राइव पर भीड़ उमड़ पड़ी. पढ़ें रिपोर्ट एवं देखें वीडियो...

VB
DXV

By

Published : Sep 16, 2021, 9:03 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में वैसे तो कई गंगा घाट हैं. लेकिन दीघा के मरीन ड्राइव (Marine Drive) के नाम से मशहूर गंगा घाट पर संध्या के समय गंगा (Ganga River) का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी जाती है. यहां आकर लोगों को काफी शांति, सुकून और दिल को ताजगी महसूस होती है. बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हुई बारिश और ठंडी हवा ने लोगों को ताजा कर दिया. इसी बीच ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम ने गंगा की इठलाती लहरों और प्राकृतिक दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया.

इसे भी पढ़ें:पटना में गंगा के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ग्रस्त इलाकों का CM नीतीश ने लिया जायजा

इन दिनों पटना के दीघा स्थित मरीन ड्राइव फिर से चर्चे में अपने नाम को शुमार कर लिया है. आखिर क्यों न हो? यहां आकर आप खुद को स्वर्ग में होना महसूस करेंगे. यहां आस-पास की खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य के बीच दर्जनों पेड़-पौधे और टापू जैसा खूबसूरत सा दिखने वाला मरीन ड्राइव आकर्षण का केंद्र बनता है. इसके ठीक पास में गंगा का अद्भुत नजारा आपके दिल को काफी सुकून पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:पटना: दीघा गंगा घाट पर नहाने के दौरान युवक डूबा, SDRF ने घंटों मशक्कत के बाद शव किया बरामद

बुधवार की शाम जब बारिश की रफ्तार थमी, तो जेपी सेतु पुल से आने-जाने वाले कई वाहनों पर बैठे लोग इस खूबसूरती को निहारने लगे. इस दौरान सभी का चेहरा ठंडी हवाओं से तरोताजा दिख रखा था. गंगा की खूबसूरत लहरें लोगों को सुकून पहुंचाने का काम कर रही थी. वहीं मरीन ड्राइव वाली जगह पर परिजन अपने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेलते हुए नजर आए.

बंगाल कि खाड़ी में चक्रवात आने का असर पटना और प्रदेश के कुछ जिलों में भी देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से पटना समेत विभिन्न जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. बुधवार को पूरे दिन सूर्य का दर्शन नहीं हो पाया. पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहे.

मौसम विभाग ने पूर्व ही अलर्ट किया था कि पटना सहित प्रदेश के 6 जिलों में कहीं तेज बारिश, तो कहीं मध्यम बारिस होने कि संभावना है. पटना, सारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, मोतिहारी समेत कई जिलों में पूरे दिन मौसम खराब रहा. बहरहाल, मौसम विभाग ने अभी तीन रोज और मौसम खराब रहने की पूर्वानुमान लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details