पटनाःबिहार की राजधानी पटना के रहने वाले अमरजीत को बेंगलुरु के अटरिया विश्वविद्यालय (Atria University Bangalore) से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई के लिए 35 लाख रुपये की स्कॉलरशिप (Amarjeet of Patna got scholarship of 35 lakhs) मिली है. इस खबर को सुनकर अमरजीत के पूरेपरिवार में खुशियों की लहरदौड़ गई है. 18 साल के अमरजीत की मां अपने बेटे की इस कामयाबी पर गर्व कर रही हैं, जिन्होंने बड़ी मेहनत से अपने बेटे की अब तक की पढ़ाई पूरी कराई है.
ये भी पढ़ेंःअमेरिका में पढ़ेगा बिहार के एक मजदूर का बेटा, 2.5 करोड़ की मिली स्कॉलरशिप
दूसरों के घरों में काम करती है अमरजीत की मां: दरअसल अमरजीत गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवार से आते हैं. वे अपने परिवार से पहले ऐसे सदस्य होंगे, जो कॉलेज जाएंगे. अमरजीत कुमार पटना के बोरिंग रोड की गली में एक झोपड़ी में किराए पर रहते हैं. 18 साल के अमरजीत की मां दूसरे के घरों में कामकाज करती हैं और उनके पिता का निधन हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक डेक्स्टेरिटी ग्लोबल नामक एक संस्थान ने अमरजीत को पढ़ाई के लिए स्कॉलशिप दिलाने में मदद की है.
'डेक्स्टेरिटी ग्लोबल नामक संस्था ने की मदद': अमरजीत ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. अमरजीत ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी को बयां किया. उन्होंने बताया कि डेक्स्टेरिटी ग्लोबल नामक संस्था है जहां लीडरशिप ट्रेनिंग करायी जाती है. संस्था में बच्चों को नेशनल और इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटी के बारे में बताया जाता है. वहां करियर डेवलपमेंट प्रोग्राम में मेरा चयन हुआ. वहीं से मैंने लीडरशिप क्वालिटी के बारे में जाना. वहीं से मुझे विभिन्न प्रकार की अपॉर्चनुनिटी के बारे में पता चला.