पटना: बिहार के इंटरनेट सेंसेशन अमरजीत जयकर (Viral Singer Amarjeet Jaiker) का क्रेज दर्शकों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार उन्होंने पाकिस्तानी सॉन्ग पसूरी का भोजपुरी वजर्न गाकर सभी हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'शायद अच्छा लगेगा, कुछ अलग सा लिखा हूं और गाया हूं. सिंगर के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो में अमरजीत एक स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूर और म्यूजिक को समान रखते हुए उन्होंने गाने में भोजपुरी लिरिक्स का इस्तेमाल किया है.
Trending Bhojpuri Song: इंटरनेट पर एक बार फिर चला अमरजीत जयकर का जादू, Pasoori के भोजपुरी वर्जन ने बिखेरा जलवा - सिंगर अली सेठी
बिहार के इंटरनेट सेंसेशन अमरजीत जयकर (Internet Sensation Amarjit Jaykar) का वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. सिंगर ने अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस बार अमरजीत ने लोकप्रिय कोक स्टूडियो के पसूरी सॉन्ग को भोजपुरी ट्विस्ट दिया है. यहां देखें इस सॉन्ग का धमाकेदार VIDEO...
2022 में रिलीज हुआ था सॉन्ग: पाकिस्तानी सॉन्ग 'पसूरी' को 2022 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद दुनिया भर में इसे काफी पसंद किया गया था. इस गाने को सिंगर अली सेठी और शाए गिल ने गाया है. इस सॉन्ग को रिलीज हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन इसका क्रेज अबतक खत्म नहीं हुआ है. अब इंटरनेट संसेशन अमरजीत जयकर 'पसूरी' का भोजपुरी वर्जन लेकर आए हैं. उनके इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से सैकड़ों रीट्वीट किए जा चुके हैं. लोगों ने इस वर्जन पर जमकर दिल वाले इमोजी की बरसात की है.
फैंस ने लुटाया प्यार: सॉन्ग को सुनने के बाद नेटिजन्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छा सॉन्ग है' एक अन्य ने कमेंट किया, 'मैं हैदराबाद से हूं, मैं भोजपुरी नहीं समझ सकता लेकिन आपकी आवाज और गाना लाजवाब है. फ्यूचर स्टार सिंगर.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह शानदार है.' इससे पहले जयकर ने लोकप्रिय बॉलीवुड सॉन्ग 'दिल दे दिया है' गाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद सोनू निगम, नीतू चंद्रा, सोनू सूद और अवनीश शरण जैसी हस्तियों ने उनकी तारीफ की थी.