बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU से पासआउट छात्र ने बनाया रैप, पटना की खूबसूरती का किया बखान, देखें VIDEO - ईटीवी न्यूज

पटना के अमरजीत ऐमी ने रैप सॉन्ग से पटना की खूबसूरती का बखान किया है. सलीकेदार बोलचाल की भाषा में उन्होंने गाना लिखा है. इस गाने में इस्तेमाल की गई हिंदी, भोजपुरी, ठेंठ बिहारी बोली आपका मन मोह लेगी. अमरजीत ने इस गाने को काफी मशक्कत के बाद तैयार किया है. पढ़ें रिपोर्ट..

रैप सॉन्ग से पटना की खूबसूरती का बखान
रैप सॉन्ग से पटना की खूबसूरती का बखान

By

Published : Feb 13, 2022, 6:06 AM IST

पटना: पटना यूनिवर्सिटी के छात्र ने अपने रैप सॉन्ग से पटना की खूबसूरती का बखान (Amarjeet Ami Made a Rap Song on Patna) किया है. इस वीडियो सॉन्ग को लोग खूब लाइक कर रहे हैं. अमरजीत ऐमी का रैप सॉन्ग थोड़ा अलग है. इसमें लिट्टी चोखा के स्वाद से लेकर पटना के प्रमुख स्थलों के महत्व को बताया गया है. रैपर अमरजीत ऐमी कहते हैं कि इस वीडियो को बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके परिवार और दोस्तों की मदद से इस वीडियो को पूरा किया. अब वीडियो रिलीज होने के बाद लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अमरजीत बताते हैं कि इस गाने को बनाने का मुख्य मकसद पटना के ऐतिहासिक चीजों को दर्शाना है.

यह भी पढ़ें- पटना में रहते हैं तो मैरियो के टी स्टॉल पर जाइए.. चाय की चुस्की के साथ उठाइए रैप का आनंद

अमरजीत कहते हैं कि जब वह बिहार से बाहर अपनी कला की शिक्षा पूरी करने के लिए मुंबई पहुंचे तो वहां बिहार और पटना को लेकर लोगों के मन में नकारात्मक भाव दिखा. उन्होंने तभी यह फैसला कर लिया था कि बिहार की राजधानी पटना के कुछ ऐतिहासिक स्थलों और प्रमुख व्यंजनों को लेकर वे रैप सॉन्ग तैयार करेंगे. इसी सोच को अमरजीत ने पूरा कर दिखाया. इस गाने को देखकर किसी को भी पटना पर नाज होगा. राजधानी पटना के प्रति लोगों की सोच बदल जाएगी.

'बिहार अपने आप में इतिहास है. पटना का इतिहास भी कम नहीं है. यहां गोलघर, गुरुद्वारा वगैरह है. इसके बावजूद बाहर के लोगों के मन में बिहारियों के बारे में थोड़ी अलग सोच है. इसलिए मैं चाहता था कि बिहार और पटना की खूबसूरती सभी को पता चले. इस वीडियो को बनाने की दिली ख्वाइश थी कि पटना के प्रति लोगों का नजरिया बदल सकें. इस वीडियो सॉन्ग में मैने दर्शाया है कि पटना क्या है. स्वाद और संस्कृति दोनों को पिरोया है. यह गाना मैंने पिछले साल ही लिख लिया था. मुंबई में म्यूजिक तैयार किया. कोलकाता के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया. कोरोना काल में मेरे परिवार के लोगों ने भी जान गंवाई. इस साल गाना तैयार हुआ. कापी लोगों का सपोर्ट मिला.' -अमरजीत ऐमी, संगीतकार

वीडियो सॉन्ग को बनाने वाले अमरजीत ऐमी मूल रूप से पटना जिला के अशोक राजपथ इलाके के रहने वाले हैं. उनके पिता एक छोटी सी कपड़े की दुकान चलाते हैं. अमरजीत कहते हैं कि 2011 से ही उन्हें संगीत में रुचि रही है. धीरे-धीरे यह रुचि कब उनके व्यवसाय में बदल गई इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं हुई. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस रैप सॉन्ग का म्यूजिक मुंबई में रिकॉर्ड करवाया. इस गाने को उन्होंने कोलकाता में जाकर रिकॉर्ड किया. उसके बाद पटना आकर इस पूरे रैप सॉन्ग का वीडियो शूट किया. शुरुआत में दोस्तों ने उनकी खूब मदद की. इनकी मेहनत और लगन देखकर कुछ फाइनेंसर भी मिल गए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details