पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए में तलवार खिंच गयी है. बीजेपी ने यहां से बेबी कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा है कि वो भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे. साथ ही उन्होंने फ्रेंडली फाइट की बात कही है. इसी बीच खबर आ रही है कि आरजेडी अमर पासवान (Musafir Paswan Son Amar Paswan ) को यहां से उम्मीदवार बनाएगी. कहा जा रहा है कि अमर पासवान को वीआईपी समर्थन (VIP support to Amar Paswan) दे सकती है.
पढ़ें- NDA में खटपट के बाद दिल्ली पहुंचे मुकेश सहनी, क्या अमित शाह से होगी मुलाकात?
कौन हैं अमर पासवान :बोचहां विधानसभा सीट पर पहले वीआईपी के मुसाफिर पासवान विधायक थे. उनके निधन के बाद सीट खाली हुई, जिस पर अब उपचुनाव होना है. आरजेडी वहां दिवंगत विधायक के बेटे अमर पासवान को चुनाव लड़वाना चाहती है. जब आरजेडी की तरफ से अमर पासवान उम्मीदवार होंगे तो वीआईपी उसे अपना समर्थन देगी. ऐसे में क्या होगा यह देखने वाली बात होगी.
लालू के लिए धड़का सहनी का दिल:एक हफ्ते पहले झारखंड में अपनी पार्टी को लॉन्च करने गए मुकेश सहनी ने रांची में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) की जमकर तारीफ की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'लालू प्रसाद यादव जी उनके दिल में बसते हैं और वे उनके विचारधारा से काफी प्रभावित हैं. लालू प्रसाद गरीबों का कल्याण करने वाले और सामाजिक न्याय को मानने वाले लोग हैं.'
बिहार में सीएम बनाने का 'फॉर्मूला':बोचहां उपचुनाव के ऐलान के बाद मुकेश सहनी ने तेजस्वी को सीएम बनने के लिए शर्त के साथ ऑफर दे दिया. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई है कि पूरे बिहार में दलित और पिछड़ा का बेटा सब मिलकर राज करे, लेकिन तेजस्वी चाहते हैं कि वो अकेले मुख्यमंत्री बनें और कोई दूसरा ना बने. जब तक उनकी सोच और मेरे सोच में फर्क रहेगा हम दूर रहेंगे. जिस दिन तेजस्वी यादव चाहेंगे कि ढाई साल सीएम हम बनें और ढाई साल सीएम निषाद का बेटा बने उस दिन काम हो सकता है. हम उस दिन से एक साथ रह सकते हैं.