बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIP छोड़कर RJD में शामिल हुए अमर पासवान, कहा- मैं ही लड़ूंगा बोचहां में चुनाव - Amar Paswan may be RJD candidate from Bochaha

वीआईपी से इस्तीफा देने वाले अमर पासवान बोचहां से आरजेडी उम्मीदवार होंगे (Amar Paswan May Be RJD Candidate From Bochaha). आरजेडी में शामिल होने के बाद उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है. हालांकि अभी पार्टी की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

अमर पासवान बोचहां से आरजेडी उम्मीदवार होंगे
अमर पासवान बोचहां से आरजेडी उम्मीदवार होंगे

By

Published : Mar 21, 2022, 5:41 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) को बड़ा झटका दिया है. दरअसल बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए विकासशील इंसान पार्टी के अघोषित उम्मीदवार और दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान आरजेडी में शामिल (Amar Paswan joins RJD) हो गए हैं. माना जा रहा है कि अमर पासवान बोचहां से आरजेडी उम्मीदवार होंगे (Amar Paswan May Be RJD Candidate From Bochaha).

ये भी पढ़ें: VIP की NDA से EXIT की है तैयारी? सरकार से दूरी और तेजस्वी को ऑफर तो इसी ओर कर रही है इशारा

मुकेश सहनी को बड़ा झटका: बोचहां से जिस उम्मीदवार पर मुकेश सहनी दांव खेलने की तैयारी कर रहे थे, उस अमर पासवान ने वीआईपी से इस्तीफा दे दिया (Amar Paswan Resigns From VIP) है. सोमवार को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सदस्यता लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चूंकि एनडीए ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी. ऐसे में वहां रहने का कोई मतलब नहीं था.

एनडीए में दलितों का अपमान: अमर पासवान ने कहा कि हमने आज आरजेडी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि हमलोग शुरू से ही आरजेडी के लोग रहे हैं. एनडीए ने दलितों का अपमान किया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विधायक के निधन के बाद उनके परिवार को टिकट नहीं मिला है. आरजेडी से मुझे ही टिकट दिया जा रहा है. मैं वहां मजबूती से चुनाव लड़ूंगा.

अमर पासवान को आरजेडी का टिकट: इस दौरान अमर पासवान ने साफ कर दिया कि बोचहां से आरजेडी उनको ही टिकट देगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी सहमति दे दी है. जहां तक नामांकन की बात है तो जल्द ही इस बारे में सार्वजनिक रूप से मेरे नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. वैसे मैं लगातार वहां लोगों के बीच काम कर रहा हूं.

पढ़ें- NDA में खटपट के बाद दिल्ली पहुंचे मुकेश सहनी, क्या अमित शाह से होगी मुलाकात?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details