पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) को बड़ा झटका दिया है. दरअसल बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए विकासशील इंसान पार्टी के अघोषित उम्मीदवार और दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान आरजेडी में शामिल (Amar Paswan joins RJD) हो गए हैं. माना जा रहा है कि अमर पासवान बोचहां से आरजेडी उम्मीदवार होंगे (Amar Paswan May Be RJD Candidate From Bochaha).
ये भी पढ़ें: VIP की NDA से EXIT की है तैयारी? सरकार से दूरी और तेजस्वी को ऑफर तो इसी ओर कर रही है इशारा
मुकेश सहनी को बड़ा झटका: बोचहां से जिस उम्मीदवार पर मुकेश सहनी दांव खेलने की तैयारी कर रहे थे, उस अमर पासवान ने वीआईपी से इस्तीफा दे दिया (Amar Paswan Resigns From VIP) है. सोमवार को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सदस्यता लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चूंकि एनडीए ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी. ऐसे में वहां रहने का कोई मतलब नहीं था.