पटना:नवरात्रि (Sharad Navaratri) का त्यौहार चल रहा है. इस दौरान राजधानी पटना (Patna) में फूलों की डिमांड (Flowers in Demand) काफी बढ़ जाती है. मांग बढ़ने के साथ ही दाम भी काफी बढ़ गए हैं. व्यापारी मांग को पूरी करने के लिए विभिन्न जिलों से फूल मंगवा रहे हैं. स्टेशन स्थित फूल की मंडी में दूरदराज से लोग फूल की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. यहां से छोटे-छोटे दुकानदार भी फूल को थोक भाव में ले जाकर बाजारों में बेचने का काम करते है. इस बार फूल की कीमत दोगुनी हो गई है. जिस कारण से श्रद्धालुओं की जेब पर असर पड़ रहा है. जिस वजह से श्रद्धालु पहले की अपेक्षा फूल की खरीदारी कम कर रहे है.
ये भी पढ़ें: महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना
फूल के व्यापारियों ने बताया कि नवरात्र में फूलों की मांग काफी बढ़ी हुई है और बाजार ठीक-ठाक है. गेंदा के फूल की डिमांड नवरात्रि में प्रत्येक दिन रहती है. हंलाकि अड़हुल, कमल, बेला, रातरानी फूल भी खूब बिक रहे हैं. कमल का फूल इस दिन माता को अर्पित किया जाता है. जिसकी वजह से कमल का फूल भी खूब बिक रहा है और दाम भी बढ़ गया है.
फूल व्यापारी का कहना है कि बारिश और खराब मौसम की वजह से गेंदा के फूल का पौधा काफी खराब हो गया है, जिस कारण से फूल की कीमत बढ़ी हुई है. हाल के दिनों में जिस तरह से मौसम खराब हुआ था, इस वजह से फूलों के बाजार गर्म है. बारिश के कारण फूलों पर इसका सीधा असर पड़ा. फूल का कम उत्पादन होने से कीमत में उछाल आया है. जिस कारण से श्रद्धालु कम ही फूल खरीद रहे हैं.