पटना:टोक्यो ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाले भारत के कुल 18 विधाओं के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और उनके हौसला अफजाई के लिए प्रधानमंत्री ने सभी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Patliputra Sports Complex) में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का प्रसारण किया गया. जहां बिहार के कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) सहित विभाग के सभी अधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:बिहार में जल्द शुरू होगा खेल और कला विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य, मंत्री बोले- खत्म होने वाला है इंतजार
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि भारत के लिए काफी गर्व की बात है कि भारत के खिलाड़ी ओलंपिक्स में जा रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री उनका हौसला अफजाई के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं. इस तरीके के संवाद से निश्चित तौर पर खिलाड़ियों में उत्साह और बढ़ता है और उनका मनोबल भी ऊंचा होता है. देश में जिस तरीके से खेल का माहौल बन रहा है और जिस तरीके से खिलाड़ी खेल रहे हैं. निश्चित तौर पर भारत काफी आगे जाएगा.
यह भी पढ़ें:बिहार में BCL से क्रिकेट की नई पारी की शुरुआत, बोले खेल मंत्री- 'जारी रहेगा ये सिलसिला'
मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि सरकार खेल के प्रति ध्यान दे रही है. आने वाले समय में भारत में खेल और खिलाड़ी दोनों ही आगे बढ़ेंगे और भारत के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपने प्रतिभा और प्रदर्शन के जरिए भारत का नाम रोशन करेंगे.