बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आलोक मेहता ने सुशील मोदी को दी नसीहत, कहा- लोगों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए

राजद नेता आलोक मेहता ने सुशील मोदी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

आलोक मेहता

By

Published : Apr 14, 2019, 8:51 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. अररिया में डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर राजद नेता आलोक मेहता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए.

आलोक मेहता ने कहा कि सुशील मोदी का दिया बयान राजनीतिक बयान नहीं है. व्यक्तिगत बयान है. व्यक्तिगत आरोपों पर किसी की भी छवि छोड़ने लायक नहीं है. लोगों को पहले अपने गिरेबान में झाँकना चाहिए. यह आचार संहिता का मुद्दा है. इस बयान पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए.

राजद नेता आलोक मेहता का बयान

सुशील मोदी लगया था आरोप

अररिया में सुशील मोदी चुनाव प्रचार के लिए जनसभा किया. यहां सुशील मोदी ने राजद पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने इस सीट से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम पर गंभीर आरोप लगया था. इस आरोप के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details