बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Alok Mehta taunt on BJP : 'जो दूसरे धर्म का कभी आदर नहीं करते, उन्हें आज हो रही सनातन की चिंता' - बिहार पॉलिटिक्स

बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने देश में सनातन धर्म पर चल रहे विवाद को लेकर भाजपा पर हमला किया है. आरोप लगाया कि भाजपा, दूसरे धर्म का अपमान करने वाली पार्टी है. आलोक मेहता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जी-20 भोज में जाने की बात पर भी अपनी राय रखी. पढ़ें, विस्तार से.

आलोक मेहता
आलोक मेहता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 4:24 PM IST

आलोक मेहता, मंत्री, बिहार सरकार.

पटना: बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरे धर्म का अपमान करने वाली पार्टी है. कभी भी इस्लाम धर्म को लेकर उनकी सोच अच्छी नहीं रही और वही आज लोगों के बीच ज्ञान देते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी धर्म का हम लोग सम्मान करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः G20 Summit 2023: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार G20 डिनर में हो सकते हैं शामिल, लंबे समय बाद पीएम मोदी से होगा सामना

"जहां तक अभिव्यक्ति की आजादी की बात है तो निश्चित तौर पर संविधान ने अधिकार दिया है लोगों को कि वह अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त कर सकें. कहीं ना कहीं इसके तहत अगर कोई आदमी कुछ भी बोलता है उसे पर कटाक्ष करना या तंज करना कहीं से भी उचित नहीं है."- आलोक मेहता, मंत्री, बिहार सरकार

गठबंधन को लेकर भाजपा कुछ भी कहेः जब उनसे सवाल किया गया कि विपक्षी दलों की गठबंधन 'इंडिया' को लेकर प्रधानमंत्री घमंडीया गठबंधन कहते हैं तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस तरह से नीचे गिरकर राजनीति कर रहे हैं. यह शर्म की बात है और हम इस बात को लेकर अपने आप में शर्म महसूस कर रहे हैं. वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयान पर भी पलटवार किया. कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जो कुछ भी कहते फिर रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

जी-20 के लिए सीएम को मिला है आमंत्रणः आलोक मेहता ने कहा कि जनता की मांग पर विपक्षी दल एकजुट हुए हैं. यही कारण है कि भाजपा के लोग बेचैन हो रहे हैं. उन्हें घबराहट हो रही है. लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. जनता पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि G20 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है और उसमें कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रण मिला है वहां पर कोई राजनीतिक बात नहीं होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details