बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अपराध रोकने में विफल सरकार जनता से कर रही है विश्वासघात' - NDA

आलोक मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पूरे राज्य में सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेगी. सड़क पर उतरने का काम करेगी. इसको लेकर राजद के बैठक में भी निर्णय लिया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Dec 8, 2019, 2:18 PM IST

पटना: प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि सरकार सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है. जनता सब कुछ देख रही है. प्रदेश की हालत बहुत खराब है.

आलोक मेहता ने कहा कि सरकार प्रदेश में अपराध रोकने में विफल है. सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. लगातार प्रदेश में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. लेकिन सरकार चुप्पी साधी हुई है. विपक्ष लगातार आवाज उठा रहा है. जनता सड़कों पर धरना और प्रदर्शन कर रही है. सरकार की लगातार कोशिश रहती है कि थाने में मुकदमा ही दर्ज न हो.

आलोक मेहता का बयान

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर बोला विपक्ष- चिट्ठी लिखने से नहीं बनेगा काम, सख्त कानून बनाए सरकार

'राजद करेगा आंदोलन'
राजद नेता ने कहा कि निश्चित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय संगठन का कार्यक्रम होना है. उसके बाद एक रणनीति के तहत राष्ट्रीय जनता दल पूरे राज्य में सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा. सड़क पर उतरने का काम करेगा. इसको लेकर राजद के बैठक में भी निर्णय लिया जाएगा. राजद आंदोलन को कैसे करेगा. इसका निर्णय बैठक में लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details