पटनाः विधानमंडल मानसून सत्र के आखिरी दिन कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या के मुद्दे को को विपक्ष ने जोरदार तरीके से उठाया. विपक्ष ने सूबे में अपराधी बेलगाम होने को लेकर सरकार पर आरोप लगाया, वहीं, सरकार में शामिल मंत्री ने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: CO को BJP विधायक के भाई से जान का खतरा, कहा- फोन पर दी गाली और खाल खींचने की धमकी
"दलितों को लेकर सरकार की रवैया क्या है, यह देखने की जरूरत है. कैसे एक दलित मेयर की हत्या कर दी जाती है. अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. सत्ता में बैठे लोग दलित के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं. सुरक्षा के सवाल पर कुछ नहीं किया जा रहा है."-रेखा देवी, राजद विधायक
"उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में ये घटना घट जाती है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में कानून व्यवस्था कैसी है? पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. मृत मेयर के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की हम मांग करते हैं."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग